रायपुर(Raipur) छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के तत्वावधान में आगामी 13 और 14 अप्रैल 2025 को रायपुर स्थित बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम, बुढ़ा तालाब में दो दिवसीय महाअधिवेशन का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी समाज के प्रदेश अध्यक्ष खोडसराम कश्यप एवं प्रदेश महामंत्री यशवंत सिंह वर्मा ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।
बाइक रैली और कलश यात्रा से होगा शुभारंभ
महाअधिवेशन से पूर्व 10 अप्रैल को सद्भावना बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा, जो रायपुर के मोवा से शुरू होकर दुबे कॉलोनी, पंडरी बस स्टैंड, कचहरी चौक, शास्त्री चौक, जय स्तंभ चौक, तात्यापारा, आमापारा, लाखेनगर चौक, लिली चौक होते हुए इंडोर स्टेडियम में संपन्न होगी। इस रैली में समाज के युवाओं और महिलाओं की विशेष सहभागिता रहेगी।
वहीं, 13 अप्रैल को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो भोला कुर्मी क्षत्रिय छात्रावास से शुरू होकर तात्यापारा, कंकाली तालाब, पुरानी बस्ती थाना चौक से होते हुए इंडोर स्टेडियम पहुंचेगी।
प्रमुख हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस महाअधिवेशन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, सांसद विजय बघेल, कैबिनेट मंत्री टंकाराम वर्मा सहित कई विधायक, महापौर और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। अधिवेशन चार सत्रों में आयोजित होगा, जिनकी अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष खोडसराम कश्यप करेंगे, जबकि संयोजक की भूमिका राज प्रधान जगेश्वर वर्मा निभाएंगे।
सामूहिक विवाह, सम्मान समारोह और नई योजनाओं पर विमर्श
महाधिवेशन में समाज के 15 जोड़ों का सामूहिक आदर्श विवाह संपन्न होगा। इसके साथ ही समाज के विभिन्न पदाधिकारी, केंद्रीय अध्यक्ष, महामंत्री और राज प्रधान अपना वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे तथा आगामी वर्ष के लिए नई कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं, समाज सेवियों और प्रतिभाशाली युवाओं को मंच पर सम्मानित किया जाएगा। समाज द्वारा शिक्षा, सामाजिक सेवा और सांस्कृतिक गतिविधियों में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को हर वर्ष सम्मानित किया जाता है।
नई पहल और प्रस्ताव
इस महाधिवेशन में समाज की प्रगति और एकजुटता के लिए कई अहम प्रस्ताव लाए जाएंगे। इसमें समाज में चल रहे चुनावों को एक साथ एक चरण में कराने का प्रस्ताव रखा जाएगा, जिससे सभी 10 राज प्रधानों एवं केंद्रीय अध्यक्ष का चुनाव एक साथ किया जा सके। इसके साथ ही विवाह पूर्व होने वाले प्री-वेडिंग शूट पर प्रतिबंध और पारिवारिक आयोजनों में शराब परोसने पर पूर्ण रोक लगाने का भी प्रस्ताव पेश किया जाएगा।
केंद्रीय अध्यक्ष खोडसराम कश्यप ने कहा कि समाज को सामाजिक कुरीतियों से मुक्त करने और उसकी गरिमा बनाए रखने के लिए यह महाअधिवेशन एक महत्वपूर्ण कदम होगा।