जगदलपुर में मिला एक और जलप्रपात ।

अब जगदलपुर, दरभा ब्लॉक के मावलीपदर के टोपर गांव में भी मिला जलप्रपात ।  बताया जाता है कि यह जलप्रपात 25 फिट की ऊंचाई से झरना बह रहा है । जलप्रपात तीनों तरफ से चटानो से घिरा है । अब तक यह जलप्रपात लोगो की पोहोच से दूर है और सिर्फ आस – पास के ग्रामीण इसके बारे में जानते है । टोपर गांव में होने के कारण इस जलप्रपात का नाम टोपर जलप्रपात रखा गया है । इस जलप्रपात के लिए 70 फिट निचे उतरना पड़ता है, जिसके बाद करीबन 25 फिट उच्च जलप्रपात देखने को मिलता है । आस – पास के लोग बताते है कि यह एक बहुत ही सुंदर पर्यटन स्थल बन सकता है क्यों कि यह तीन चटानो से गिरा है जो एक रोमांचक मोड़ लेगा साथ ही यहाँ ट्रेनिंग भी की जा सकती है । इस जलप्रपात की खोज भू – विज्ञान विशेषज्ञ जितेंद्र नक्का ने की है । बताया जाता है कि जैसे ही इन्हें पता चला, वे उसे खोजने निकले । जितेंद्र के साथ तीरथगढ़ के उमेश सिंह ठाकुर और मूना बघेल ने जलप्रपात को ढूंढने में उनकी मदत की । जलप्रपात के नीचे एक कुंड बना हुआ है जहाँ से पानी आगे बढ़ जाता है । 

श्रीमती यशा ¥ की रिपोर्ट 🖋️ 

 

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *