फिनलैंड की युवा प्रधानमंत्री बनी सना ।

दुनियां की सबसे युवा प्रधानमंत्री सना मरिन जो कि महज़ 34 वर्ष की है । हफ्ते में 4 दिन काम की हिमायती , अब फिनलैंड को चलाएंगी | 27 की उम्र में राजनीति में आईं , 30 में सांसद , 32 में मां , 34 में पीएम दुनिया के सबसे खुशहाल देश फिनलैंड ने 5 गठबंधन दलों की सरकार , पांचों की नेता महिलाएं , इनमें चार 35 से कम उम्र की है । 34 वर्षीय सना मरिन फिनलैंड की तीसरी महिला प्रधानमंत्री चुनी गई हैं । फिनलैंड की सरकार अब पांच प्रधानमंत्री महिलाएं मिलकर चलाएंगी । फिनलैंड में 2000 में पहली महिला राष्ट्रपति बनी थी और 2003 में पहली महिला प्रधानमंत्री । फिनलैंड में 93 सीटों पर महिलाएं जीतकर संसद पहुंची हैं । 200 सीटों वाली सांसद में 47 प्रतिशत महिलाएं है ।

सना का जन्म हेल्सिंकी में हुआ और उनकी मां और मां की समलैंगिक पार्टनर ने उन्हे पाला है । सना की बेटी 2 साल की है और उसका नाम है – एमा अमालिया मरिन । उनके पार्टनर का नाम मारकस रकोन है । जिनसे वे अब शादी करेंगी । सना किशोरावस्था के दौरान बेकरी में काम करती थी । 

2012 में 27 वर्ष की उम्र में सिटी काउंसिल ऑफ टेमपेरे की हेड बनीं और अगले ही साल उसकी चेयरपर्सन बन 2017 तक उस पद पर रहीं । 2014 में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की डिप्टी चेयरपर्सन बनी । 2015 से पिस्कनमा डिस्ट्रिक्ट की सांसद हैं । इसी साल जून में मिनिस्टर ऑफ ट्रांस्पोर्ट और कम्युनिकेशन बनाई गई । 

फिनलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री का ट्वीट सना के लिए – मेरी पार्टी की सरकार नहीं है , लेकिन मुझे बेहद खुशी है कि सरकार की पांचों पार्टियां महिलाओं के द्वारा संचालित होगी । ये बताते है कि फिनलैंड मोडन और प्रोग्रेसिव देश है । मेरी सरकार में भी महिलाएं ही बहुमत में थी । और अब आने वाला समय ऐसा आएगा जब जेंडर का महत्व ही खत्म हो जाएगा । 

श्रीमती यशा ¥ की रिपोर्ट 🖋️

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *