रायपुर(Raipur) रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक एवं वरिष्ट भाजपा नेता पुरन्दर मिश्रा ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के पिता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ देवेंद्र प्रधान के निधन पर रायपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर कार्यालय में उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोक व्यक्त किया। विधायक मिश्रा ने कहा कि स्वः प्रधान महान व्यक्तित्व के धनी थे जो की जनता जनार्दन को सदैव साथ लेकर चलते थे। मुझे बहुत दुख है कि आज वो हमारे बीच में नहीं रहे ईश्वर दिवंगत आत्मा को पूर्ण शांति, परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
इस अवसर पर रायपुर नगर पालिक निगम के नवनिर्वाचित सभापति सूर्यकांत राठौर, MIC सदस्य संजना संतोष हियाल, पार्षद कैलाश बेहरा, पार्षद खगपति सोनी सहित पार्टी के वरिष्ट कार्यकर्तागण मौजूद रहे।