कोरबा/रायपुर(Raipur) छत्तीसगढ़ के कोरबा नगर निगम में सभापति पद पर बीजेपी की हार के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। इसी बीच कोरबा जिले में एक ऑडियो वायरल होने से राजनीतिक माहौल और गर्मा गया है। दावा किया जा रहा है कि यह ऑडियो बीजेपी के एक नेता का है, जिसमें मंत्री लखनलाल देवांगन को पद से हटाए जाने की चर्चा हो रही है।
ऑडियो में तीन लोगों के बीच बातचीत सुनाई दे रही है, जिसमें दो लोग श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन के खिलाफ टिप्पणियां कर रहे हैं। इसमें दावा किया जा रहा है कि मंत्री पद जाने वाला है, लेकिन अरुण साव अपने पद पर बने रहेंगे। इसके लिए करीब 1 लाख रुपए में डील होने की बात भी कही जा रही है।
यह ऑडियो वायरल होने के बाद बीजेपी पार्षदों ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और थाने में शिकायत दर्ज कराने की मांग की है। पार्षदों का कहना है कि यह साजिश मंत्री लखनलाल देवांगन के खिलाफ रची जा रही है और ऐसी स्थिति में उनकी सुरक्षा को लेकर भी खतरा हो सकता है। उन्होंने एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।
ऑडियो में बातचीत कर रहे एक व्यक्ति का कहना है कि जो पार्षद हितानंद के पक्ष में बयान देंगे, उनके लिए हम पूरी तरह से खड़े हैं। लखनलाल का मंत्री पद जाएगा, लेकिन अरुण साव की स्थिति बनी रहेगी। इसके अलावा, उस पार्षद के वार्ड में सभी विकास कार्य होंगे और उसे पूरा लाभ मिलेगा।
इस वायरल ऑडियो के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर जारी है और मामले को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है।