रायपुर(Raipur) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रेस क्लब द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए। इस दौरान क्लब के सदस्यों ने उन्हें भिंडी की माला पहनाकर अनोखे अंदाज में स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रेस क्लब के होली विशेषांक ‘सेंसलेस टाइम्स’ का विमोचन किया और कहा कि रायपुर प्रेस क्लब में त्योहारों को मिल-जुलकर मनाने की गौरवशाली परंपरा है। उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएँ देते हुए आशा व्यक्त की कि यह पर्व सभी के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह लेकर आए।
CM साय ने बजाया नगाड़ा, पत्रकारों के साथ झूमे फागुन के रंग में
समारोह में मुख्यमंत्री साय ने खुद नगाड़ा बजाकर उत्सव का जोश दोगुना कर दिया। उनके नगाड़ा बजाते ही पूरे माहौल में उमंग की लहर दौड़ गई। पत्रकारों और गणमान्यजनों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया। मुख्यमंत्री पारंपरिक फाग गीतों और ढोल-नगाड़ों की धुन पर पत्रकारों के साथ झूमते नजर आए। इस रंगीन आयोजन में संगीत, उल्लास और आपसी भाईचारे का अद्भुत संगम देखने को मिला।
पत्रकार लोकतंत्र के प्रहरी, ऐसे आयोजन सौहार्द को बढ़ाते हैं – CM साय
मुख्यमंत्री साय ने पत्रकारों की भूमिका को सराहते हुए कहा कि वे लोकतंत्र के प्रहरी हैं और उनकी जिम्मेदारी बेहद महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन उनके पेशेवर जीवन के तनाव से मुक्त होकर परस्पर सौहार्द बढ़ाने में मददगार साबित होते हैं। रायपुर प्रेस क्लब वर्षों से इस परंपरा को निभा रहा है, जिसे आगे भी जारी रहना चाहिए।
पत्रकारों को बड़ी सौगात, प्रेस क्लब के लिए 1 करोड़ रुपये का बजट
मुख्यमंत्री साय ने पत्रकारों के हित में सरकार द्वारा लिए गए बड़े फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रायपुर प्रेस क्लब को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए 1 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है। इसके अलावा, पत्रकारों के एक्सपोजर विजिट के लिए भी 1 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
वरिष्ठ पत्रकारों के कल्याण के लिए सम्मान निधि को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये प्रति माह कर दिया गया है, जिससे वे सेवानिवृत्ति के बाद आर्थिक कठिनाइयों का सामना न करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह होली केवल रंगों का पर्व नहीं बल्कि पत्रकारों के लिए भी सौगातों से भरी है।
महिला पत्रकारों के योगदान को सराहा
मुख्यमंत्री साय ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के विशेष कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए महिला पत्रकारों के संघर्ष और उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि महिला पत्रकारिता के क्षेत्र में चुनौतियाँ अधिक हैं, लेकिन उनके संकल्प और हौसले उन्हें आगे बढ़ाते हैं।
इस समारोह में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक अनुज शर्मा, विधायक सुनील सोनी, रायपुर नगर निगम की महापौर मीनल चौबे, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा समेत कई गणमान्य नागरिक और पत्रकार शामिल हुए। रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर सहित क्लब के अन्य सदस्य भी इस आयोजन का हिस्सा बने।