नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने हरी झंडी दिखाकर छत्तीसगढ़ सिख संगठन की निशुल्क यात्रा को किया रवान

 

रायपुर छत्तीसगढ़ सिख संगठन द्वारा आयोजित श्री हजूर साहिब नांदेड़ एवं गुरुद्वारा नानक झीरा बिदर की निशुल्क धार्मिक यात्रा 12 मार्च को रायपुर के स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा से रवाना हुई। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया।

जिला अध्यक्ष मोनू सलूजा ने बताया इस वर्ष यात्रा अपने 24वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है, जिसमें छत्तीसगढ़ के सिख, सिंधी एवं हिंदू श्रद्धालु शामिल हैं। लगभग 1200 संगत इस यात्रा का हिस्सा बनी है, जिसके लिए 13 बसें एवं 4 ट्रक की व्यवस्था की गई है।
यात्रा का कार्यक्रम 12 मार्च रायपुर से रवाना होकर राजनांदगांव गुरुद्वारा में रात्रि विश्राम एवं लंगर का आयोजन 13 मार्च यात्रा यवतमाल होते हुए नांदेड़ पहुंचेंगे 14 मार्च नांदेड़ साहिब के ऐतिहासिक गुरुद्वारों के दर्शन, जिनमें गुरुद्वारा माता साहिब कौर, शिकार घाट, नानकसर, रतनगढ़, हिरा घाट, माल टेकरी एवं लंगर साहिब प्रमुख हैं 15 मार्च सचखंड श्री हजूर साहिब में होला महल्ला का आयोजन होगा, जिसके बाद यात्रा बिदर रवाना होगी 16 मार्च संगत गुरुद्वारा नानक झीरा बिदर में आयोजित कीर्तन दरबार में शामिल होगी। इसी स्थल पर गुरु नानक देव जी ने टीले से पत्थर हटाकर मीठे जल का प्रवाह किया था 17 मार्च: यात्रा पुनः नांदेड़ लौटेगी और उसी दिन शाम 4:00 बजे रायपुर के लिए रवाना होगी 18 मार्च यात्रा सुबह रायपुर पहुंचेगी।

इस यात्रा के प्रमुख सेवादार इस धार्मिक यात्रा का सफल संचालन करने वाले प्रमुख सेवादारों में जत्थेदार प्रदेश अध्यक्ष दलजीत सिंह चावला, हरपाल सिंह भामरा, गुरुचरन सिंह टैंक, गुरमुख सिंह होरा,अमरजीत सिंह चावला, राजेश चौबे,जस्सी सिंह,लवली अरोरा, हन्नी जुनेजा, तेजेंद्र सिंह सलूजा, गुरुभेज सिंह, सागर सिंह, आशु राजपाल,मुरली खेमलानी, राजविंदर सिंह खालसा, रोहित ,यसवंत सिंह,अरुण छावड़ा महिला विंग अध्यक्ष स्वेता अरोरा, सिम्मी चावला, रोमी सलूजा, रूबी गांधी, सहित भारी संख्या से समाज के प्रमुख और अन्य लोग शामिल हुए।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *