रायपुर(Raipur) छत्तीसगढ़ विधानसभा में रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में निर्वाचित सुनील सोनी ने आज विधायक पद की शपथ ग्रहण की। उन्हें विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री केदार कश्यप, विधायक धरमलाल कौशिक, गुरु खुशवंत साहेब, अनुज शर्मा, पूर्व विधायक गौरीशंकर अग्रवाल और शिवरतन शर्मा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मिठाई खिलाकर सुनील सोनी को बधाई दी। अन्य नेताओं ने भी पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके नए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। इस समारोह ने पार्टी और समर्थकों के बीच उत्सव का माहौल बना दिया।