आइये मिलते है दिव्या शर्मा से , जो कि एक महिला पुलिस कर्मी है , और एक बेहतर टीम लीडर भी । इन्होंने 2017 से रायपुर तेलीबांधा के थाने का दारोमदार संभाल रखा है । यू तो इन्होंने बहुत सारी उपलब्धि हासिल की है अपने छेत्र में , परन्तु एक उपलब्धि ऐसी है जो हर माँ, बहन, हर नारी के लिए गौरव की बात है । एक साल की बच्ची के साथ हुआ दुष्कर्म, जिसका चलान 6 दिन में ही पेश कर दिया गया और इन्होंने 1 महीने में ही आरोपी को सजा भी दिलवाई । रोज इनके पास कितने ही लोग अपनी अपनी व्यथा ले कर आते है , मांग करते है सुनवाई की पर जब हमनें इनसे सम्पर्क किया तो उन्होंने अपनी व्यथा हमें सुनाई । आज के दौर में लोग सच मे पीड़ित हो यह जरूरी नहीं , दिव्या बताती है कि आज कल लोग पुलिस कर्मियों के सहज स्वभाव का गलत फायदा भी उठाते है । 10 में से 5 केस फर्जी भी आते है, इन केस के कारण वो सही और सच्चे लोगो की मदत करने में असमर्थ हो जाते है । दिव्या के कार्यो से उनके वरिष्ठ अधिकारी बेहद खुश है साथ ही उनका पूरा सपोर्ट भी करते है ताकि हर एक व्यक्ति को न्याय मिल पाए । दिव्या का एक ही सन्देश आम नागरिकों के लिए है कि वो पुलिस को गुमराह न करे ,बेवजह परेश न करें ताकि वो समय रहते हर एक जरूरतमंद की मदत को पोहोच पाएं । अंत में उन्होंने अपने परिवार का शुक्रिया अदा करते हुए कहाँ की आज वो जो भी है उनके कारण ही है ,अगर उनके पति का सपोर्ट नहीं होता तो वो ये सब नहीं कर पाती । आज दिव्या एक माँ, पत्नी, बहु,बेटी के साथ साथ एक बेहतरीन पुलिसकर्मियों में से एक है ।
श्रीमती यशा ¥ की रिपोर्ट 🖋️