आज हम अपनी चौथी तेजस्विनी की कहानी के साथ आप सब के बीच हाज़िर है।

आज की हमारी कहानी राजनीति से समाज सेवा की ओर अग्रसर है साथ ही फ़ैशन फील्ड से भी जुड़ी हुई है ।

दो बार अपने एरिया में पार्षद रह चुकी जया रेड्डी । जो अब राजनीति को छोड़ समाज सेवा में अपना समय व्यतीत करती है । 

उन्हें फ़ैशन फील्ड में दिवा इंडिया ऑफ इंटरनेशनल फोटोजेनिक फेस 14 जून 2019 को मिला, ब्यूटी आइकॉन इंडिया आंध्रप्रदेश 18 अगस्त 2019 को खिताब मिला है , साथ ही 1 दिसंबर को उन्हें एशिया 2019 मिसिस क्लासिक इंडिया का खिताब हासिल हुआ है । 

जया रेड्डी जो कि एनजीओ जेके फाउंडेशन की डायरेक्टर है, जया महिला सहकारी साख मर्यादित बैंक की चेयरपर्सन है , साथ ही त्रिमूल महिला समाज की अध्यक्ष है जिसमे 565 सदस्य है । जया ने अभी तक कुल 120 स्व सहायता समूह का रजिस्ट्रेशन करवाया है । ये इनके अलावा भी बहुत सारी संस्थाओं से जुड़ी है , यह महिलाओं को रोजगार दिलाने और उनको समाज मे आगे बढ़ाने के लिए कार्यरथ है । जया के साथ ना केवल उनके घर के आस-पास की , बल्कि और भी विभिन जगहों से महिलाएं जुड़ी हुई है । गत वर्ष से उन्होंने एक मुहिम चलाई है जो आज की हर महिलाओं की समस्या है , * सेनेट्री पेड़ * इसकी महंगाई सामान्य परिवार की बड़ी समस्या हो गई है । इस समस्या को कुछ हद तक कम कर रही है लाइफ केअर जो जया रेड्डी के साथ मिल कर 700 अन्य महिलाएं काम कर रही है । 39 रु का सेनेट्री नैपकिन 24 रु में ये उपलब्ध कराने की कोशिश में जुटी हुई है । ये मुहिम केवल हमारे रायपुर शहर में ही नहीं बल्कि गाँव – गाँव जा कर इनके द्वारा चलाई जा रही है ।हमेशा गरीब ,बेसहाय महिलाओं की मदत को तयार रहती है । 

श्रीमती यशा ¥ की रिपोर्ट 🖋️

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *