गुरुकुल महिला महाविद्यालय कालीबाड़ी चौक रायपुर में वर्ष 2019 वार्षिक उत्सव के अंतर्गत दिनांक 3 /12/ 2019 से 10 /12 /2019 तक क्रीडा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है । इन आयोजनों के तारतम्य में आज दिनांक 3/12/2019 को महाविद्यालय प्रांगण में 100 मीटर दौड़, सुई धागा दौड़, नींबू चम्मच दौड़, मटका दौड़, कुर्सी दौड़ एवं शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |100 मीटर दौड़ में 50 छात्राओं ने भाग लिया| सुई धागा दौड़ में तीन राउंड में 45 एवं मटका दौड़ में 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया। शतरंज प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभागिता दिखाई। खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रवीन जैन, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ, समिति सचिव, शोभा खंडेलवाल तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संध्या गुप्ता द्वारा किया गया| प्रवीन जैन ने महाविद्यालय की छात्राओं को छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग होने की जानकारी दी , साथ ही खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर महिला क्रिकेट खिलाड़ी प्रकोष्ठ बनाने तथा महाविद्यालय क्रीडा प्रभारी डॉ रिंकू तिवारी को प्रकोष्ठ की संयोजक बनाने की घोषणा | इस प्रतियोगिता के प्रभारी प्राध्यापक डॉ श्रीमती रिंकू तिवारी, डॉ सीमा साहू ,डॉ राजेश अग्रवाल राजनंदनी साहू एवं हरीश साहू
विजेता रहे ।
100 मीटर दौड़
प्रथम स्थान – रुकमणी दीप बीकॉम तृतीय वर्ष
द्वितीय स्थान. – भुनेश्वरी साहू बीकॉम प्रथम वर्ष
तृतीय स्थान-. सुष्मिता प्रधान बीएससी तृतीय वर्ष
सुई धागा दौड़
प्रथम स्थान शिखा ठाकुर बीसीए तृतीय वर्ष,
द्वितीय स्थान- मयूरी पनिका डीसीए
तृतीय स्थान – छाया चंद्रवंशी बीएससी तृतीय वर्ष
नींबू चम्मच दौड़
प्रथम स्थान – मधुरिमा बघेल बीकॉम प्रथम वर्ष
द्वितीय स्थान। – शिवांगी बाजपेई बीएससी प्रथम वर्ष
तृतीय स्थान – सोनिया साहू बीकॉम प्रथम वर्ष
मटका दौड़
प्रथम स्थान. प्रेरणा वर्मा बीकॉम प्रथम वर्ष
दितीय स्थान दुर्गा साहू बीएससी द्वितीय वर्ष
तृतीय स्थान सुष्मिता प्रधान बीएससी तृतीय वर्ष
कुर्सी दौड़
प्रथम स्थान – प्रेरणा साहू बीएससी तृतीय वर्ष
द्वितीय स्थान – भाग्यश्री साहू बीकॉम तृतीय वर्ष
कल दिनांक 4/12/2019 गोला फेक, तवा फेक,जलेबी दौड़, कबड्डी, कैरम आदि प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी। जिसके प्रभारी प्राध्यापक डॉ रिंकू तिवारी, डॉ राजेश अग्रवाल, अंशिका दुबे ,हरीश साहू एवं पूनम कटनकर होंगे।
राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा अंतर्राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस का आयोजन
अंतरकक्षीय महाविद्यालय प्रतियोगिताओं के तारतम्य में आज 3 दिसंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय प्रदूषण संरक्षण दिवस का आयोजन किया गया कार्यक्रम के अंतर्गत प्रवीन जैन ने छात्राओं को पर्यावरण को प्रदूषण रहित करने तथा सुरक्षित रखने के लिए जागरूक किया तथा बताया कि हमारे आसपास को प्रदूषण से बचाकर हम सुरक्षित रह सकते हैं| इसके लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है| कार्यक्रम मैं उमा साहू ने उत्साह पूर्वक स्लोगन पाठ कर छात्राओं के समक्ष अपने विचार व्यक्त किए| राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी रात्रि लहरी द्वारा कार्यक्रम संपन्न हुआ|
श्रीमती यशा ¥ की रिपोर्ट 🖋️