सड़क सुरक्षा माह 2024 के पांचवे दिवस शहर पैदल रैली निकालकर चलाया गया जागरूकता अभियान।

 

यातायात रायपुर 20 जनवरी 2024
सड़क सुरक्षा माह 2024 के पांचवे दिवस यातायात पुलिस द्वारा शहर के कलेक्ट्रेट चौक में छ.ग. महतारी की प्रतिमा के सामने से पात्रा इंडिया बी.पी. ओ. सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड रायपुर की टीम के 200 सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से हाथों में यातायात नियमों का संदेश लिखे तख्तियों के साथ संदेश प्रचारित करते हुए पैदल मार्च रैली निकालकर यातायात जागरूकता का आयोजन किया गया। पैदल रैली छ.ग. महतारी चौक से निकालकर शास्त्री चौक तक गए तथा शास्त्री चौक से वापस कलेक्ट्रेट चौक आया। इस दौरान श्री सचिन्द्र कुमार चौबे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर को पात्रा इंडिया सर्विसेज के मैनेंजिंग डायरेक्टर श्रीमती लक्ष्मी मुक्कावल्ली एवं वरिष्ठ प्रबंधक मोहम्मद रजा द्वारा जनहित में यातायात के लिए उपयोगतार्थ 18 नग प्लास्टिक बैरियर प्रदाय किया गया। कलेक्ट्रेट चौक पर पात्रा इंडिया बी.पी. ओ. सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की टीम द्वारा यातायात नियमों का पालन करने वाले जैसे हेलमेट लगाने/सीट बेल्ट लगाने, स्टाप लाईन पर रूकने वाले वाहन चालकों को 1000 नग वाटर बॉटल प्रदाय कर यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रोत्साहित किया। अन्य चालक जो बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट बांधे वाहन चला रहे थे उन्हे यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी।
रायपुर शहर में संचालित टैली बैं्रन कंपनी कोचिंग सेंटर पंडरी जहॉ छ.ग. में 18 विभिन्न शहरों के कोचिंग सेंटर को जोड़कर लाईव प्रसारण किया जाता है वहॉ यातायात प्रशिक्षक टीके.लाल भोई द्वारा यातायात नियमों की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण के दौरान 120 विद्यार्थी संस्थान में उपस्थित थे एवं 18 जिलों से ऑनलाईन में 1650 बच्चे जुड़े हुएT थे। सभी विद्यार्थियों से सड़क पर सुरक्षित आवागमन करने के लिए सदैव यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गयी है साथ ही अपने परिजनों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करने बताया गया।
यातायात जागरूकता के इसी क्रम में नेहरू युवा केन्द्र की टीम के साथ रोहिणीपुरम गोल चौक डीडीनगर में यातायात जागरूकता कार्यक्रम किया गया। गोल चौक में टीम के 25 लोगों के साथ यातायात नियमों का पालन करने वालों को प्रोत्साहित किया गया।
ई-रिक्शा प्रचार वाहन को शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के गलियों में भ्रमण कराकर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जा रही है।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *