दिव्यांगजन किसी सहानभूति के मोहताज नहीं, उनकी छुपी प्रतिभा को निखारने की जरूरत है: बृजमोहन अग्रवाल

 

रायपुर /13 /जनवरी
दिव्यांगजन किसी सहानभूति के मोहताज नहीं हैं। वो सभी किसी न किसी विशेष प्रतिभा के धनी होते है। ऐसे में हमारा सामूहिक कर्तव्य है कि, उनकी प्रतिभा को निखार कर सामने लाएं। ये बातें पर्यटन, शिक्षा एवं धर्मस्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने शनिवार को स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में रायपुर के ट्राइटन होटल में सीजी दिव्यांग प्रतिभा एवं रनवे प्रतियोगिता 2024 में कहीं। श्री बृजमोहन अग्रवाल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
कार्यक्रम में दिव्यांगजनों ने भाषण, नृत्य, गायन, नाट्य एवं अन्य क्षेत्र में प्रतिभा का प्रदर्शन किया। श्री बृजमोहन अग्रवाल ने अलग-अलग कैटेगरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, यह हमारा सामाजिक दायित्व है कि, सामूहिक प्रयास के जरिए हम दिव्यांजनों की शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का ध्यान रखें और उनकी प्रतिभा को निखारने में मदद करें।
श्री अग्रवाल ने कार्यक्रम के लिए आयोजकों को बधाई दी और बड़े स्तर पर इस प्रकार के आयोजन का सुझाव दिया।
कार्यक्रम में विधायक श्री संपत अग्रवाल, कार्यक्रम संरक्षक श्री योगेश अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष राइस मिल एसोसिएशन छत्तीसगढ़ समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड ने आराधना मानव विकास समिति, नवप्रभा सेवा सीमित छत्तीसगढ़ के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया था।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *