जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल के जिज्ञासा: बढ़ते कदम के इस शानदार प्रोग्राम में,जिसमें buy from JCI अर्थात जेसीआई के सदस्यों द्वारा चलाए जा रहे बिजनेस के उत्पादों को जेसीआई के ही सदस्य द्वारा खरीदना एवं जेसीआई सदस्यों के बिजनेस का प्रचार प्रसार करना आम जनता के बीच मे प्रमोट करना है जेसीआई सदस्यों के बिजनेस को बढ़ावा देने का कार्य भी करती है ताकि समाज के बीच में एक सफल उद्यमी का सफल मुकाम हासिल हो सके ऐसी पुनीत सोच को लेकर जे सीआई की अध्यक्ष शिखा गोलछा ने अशोका रत्न अपार्टमेंट में जबरदस्त प्रदर्शनी एग्जीबिशन के माध्यम से प्रमोट किया JCI के बिजनेसमैन वूमेन को । JCI के members जिन्होंने खरीदी की वह भी बहुत खुश थे कि उन्हें अच्छे price में quality वस्तु प्राप्त हुई।
सीनियर मेंबर एसोसिएट अर्थात SMA मेंबर्स जो किसी कारणवश जेसीआई छोड़ दिए थे और अब वह फिर से जेसीआई से जुड़ गए हैं उन मेंबर्स से bhi Vama members ने ek connection बनाया तथा उनकी दीघॆॆ अनुभव को, युवा, उद्यमी एवं महिलाएं भी शामिल है। JCOM ( जूनियर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स) जो कि एक JCI का इक business Wing है जिसके बारे मे members के लिए एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम रखा गया जिसकी अध्यक्षता JCOM जोन अध्यक्ष अमितेश पाठक ने की एवं सभी सदस्यों को JCOM के बारे में जानकारी से अवगत कराया। दीकार्यक्रम होटल सिट्रस प्राइम मैं आयोजित की गई
इस कार्यक्रम में *संस्था के अध्यक्ष शिखा गोलछा ,सचिव शिल्पा काबरा, JCOM के ज़ोन अध्यक्ष अमितेश पाठक , कोऑर्डिनेटर एवं JCOM की टेबल अध्यक्ष रीना पोद्दार सिंहा , प्रोग्राम डायरेक्टर भाविका अरोड़ा एवं आनंदित अग्रवाल JCOM की सचिव मोना दुबे, नेहा चौहान* आदि उपस्थित रहे
उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी संस्था की पी आर ओ सुमन दीवान ने दी।