जेसीस की दिवाली में बिखेरा हरियाली रायपुर वामा कैपिटल ने
सुनसान सड़क पर ना बजाए हॉर्न ,करें उपयोग दिमाग का
आज जहां देखो वही बड़ी-बड़ी इमारतें, सड़क डामरीकरण ,सभी रोड सीमेंटेड हो गए हैं। गर्मी इतनी बढ़ चुकी है ,बरसात में भी बारिश कम हो रही है ऐसे में पर्यावरण असंतुलन , जैसी समस्या से हम जूझ रहे हैं । अपनी सामाजिक दायित्व को ध्यान देते हुए जे सी आई रायपुर वामा कैपिटल की अध्यक्ष शिखा गोलछा ने प्राथमिक शाला बोथली महादेव घाट के सड़क के दोनों ओर हरा-भरा बनाने के लिए रोड के दोनों तरफ प्लांटेशन किया ताकि राहगीरों को एवं स्कूल के बच्चों को छाया फल फूल प्राणवायु प्राप्त हो सके। एवं स्कूल के बच्चों को आसपास हरा भरा रखने के लिए जागरूक किया
साथ ही एक जागरूकता अभियान भी चलाया जिसमें डीपीटी संजय शर्मा (ट्रैफिक पुलिस )बताया कि खाली रोड में , अनावश्यक होॅर्न का उपयोग न करें अपने दिमाग प्रयोग करें ट्रैफिक की जगह में आप बेशक हॉर्न बजाए परंतु जहां पर कोई नहीं है वहां पर अनाआवश्यक आप हॉर्न का दुरुपयोग ना करें और पर्यावरण को बचाए ।ध्वनि, प्रदूषण से काफी हद तक वहां के जंगली जानवरों को बाधा उत्पन्न होती हो और वह स्वच्छंद भ्रमण कर जंतु जानवरों को परेशानी होती है और वह आक्रामक भी हो सकते हैं
इस इस कार्यक्रम की कार्यक्रम संचा लिका जेसी मोना दुबे एवं नेहा चौहान थी यह जानकारी संस्था की पी आर ओ सुमन दीवान ने दी