रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय आज विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमो में हुये शामिल

 

सुबह सवेरे विकास उपाध्याय अपने विधानसभा सरोना स्थित हो रहे जीपीएल टी 10 क्रिकेट फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए और विजेता और उपविजेता टीम को पुरुस्कार वितरण कर उनका हौसला बढ़ाया।

तत्पश्चात विकास उपाध्याय छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा आज वार्ड क्रमांक 17 में ठक्कर बप्पा वार्ड में योग अभ्यास केंद्र के शुभारंभ में शामिल हुये। योग केंद्र का शुभारंभ हनुमान चालीसा से हुआ। इस कार्यक्रम में योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर विकास उपाध्याय ने बताया कि “मन और आत्मा को और खूबसूरत सिर्फ योग से बनाया जा सकता है I”

इसके उपरांत रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय आज सतगुरु कबीर साहब की जयंती पर बढ़ई पारा से निकाले गये भव्य जुलूस में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त किया। इस अवसर पर संत कबीर साहेब जी को नमन करते हुए विकास उपाध्याय उनके बताए मार्ग का अनुसरण करने का आव्हान किया और कहा कि संत कबीर दास जी हिंदी साहित्य के ऐसे प्रसिद्ध कवि थे, जिन्होंने समाज में फैली भ्रांतियों और बुराइयों को दूर करने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।

रायपुर पश्चिम विधानसभा स्थित श्री श्री सोलापुरी माता सन्यासी पारा, खमतराई में आज माता को 56 भोग का प्रसाद अर्पण किया गया। इस शुभ अवसर पर विधायक विकास उपाध्या ने माता का आशीर्वाद लिया और पूरे प्रदेश वासियों के सुख और खुशहाली के लिए प्रार्थना की ।

प्रदेश की भूपेश सरकार लगातार जनता के हितो को सर्वोपरि मानते हुये विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करवा रही हैं आज रायपुर ज़िला खनिज संस्थान न्यास के मार्गदर्शन में संचालित कौशल उन्नयन कार्यक्रम में विधायक विकास उपाध्याय शामिल हुये। इस अवसर टैटू कलाकारों के हुनर को देखते हुये सबसे छोटे कलाकार से विधायक महोदय ने अपने हाथ में भगवान शिव की छवि बनवाई।

उन्होंने मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी का आभार व्यक्त करते हुऐ कहा कि ऐसे प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत से लोगों को प्रशिक्षण तो प्राप्त होगा साथ ही रोज़गार के भी नया अवसर मिलेगी

 

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *