छत्तीसगढ़ में तृतीय लिंग समुदाय के लिए हो रहे उल्लेखनीय कार्यों को न्यूयॉर्क टाइम्स ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमुखता से प्रकाशित किया है । इसके लिए न्यूयॉर्क टाइम्स की पूरी टीम को विशेष आभार है ।जब इस समाचार का लिंक विद्या राजपूूूत को व्हाट्सएप पर आया और उन्ह्होंनेे इसे पढ़ा तो बहुत भावुक हो गई । आज उनके संगठन के द्वारा हो रहे कार्यों की सभी जगह सराहना हो रही है , ये अपने आप में पूरे भारत में गर्व का विषय है । सन 2009 से जो संघर्ष का दौर शुरू हुआ था वह आज अपने सुखद पड़ाव पर पहुंच चुका है ।
चाहे पुलिस की भर्ती हो , चाहे नि:शुल्क आवासीय व्यवस्था हो , चाहे अन्य सरकार की कल्याणकारी नीतियां हो सभी कुछ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मॉडल राज्य के रूप में छत्तीसगढ़ को देखा जा रहा है ।शुरुआती दौर में विद्या के लिए संघर्ष के पल बहुत कठिन थे , आज अपने लक्ष्यों को पूरा होते देख उन्ह्हें बहुत ही सुकून का अनुभव होता है ।
आज भी तृतीय लिंग समुदाय के अंदर बहुत सारी समस्याएं हैं , परेशानियां हैं, पर अब हम अपनी मेहनत और इच्छाशक्ति से इन बाधाओं को पार कर रहे हैं । कई बार ऐसी चुनौतियां आती है कि लगता है सामने बहुत अंधेरा है लेकिन दूसरे ही क्षण एक आशा भरा सवेरा झठ से सामने आ जाता है । हमारे विकास की इबारत इस कारण लिखा पाई क्योंकि सच में छत्तीसगढ़ के लोग बहुत ही संवेदनशील और सहयोगात्मक हैं । यह उपलब्धियां केवल हमारी ही नहीं अपितु पूरे राज्य के लोगों की है ।
🖋️छत्तीसगढ़, रायपुर से🖋️
✍️पत्रकार श्रीमती यशा ¥ , खबर छत्तीसगढ़ से✍️