कल दिनांक 21/11/19 को महादेव घाट ख़ारूँन नदी में आरोपी श्रीमती रेशमा शाहू पति – मनोहर शाहू के द्वारा अपने ही 2 माह के बच्चे को खारुन नदी में फेंक दिया जिससे देखते ही रास्ते में जा रहे आमलेश्वर निवासी राकेश देशलहरे पिता इतवारी देशलहरे उम्र 23 ,पल्लव देवाँगन पिता मीनाराम उम्र 19 निवासी आमलेश्वर ,प्रवीण सारंग पिता साधु राम सारंग उम्र 25 आमलेश्वर के द्वारा तुरंत नदी में कूद कर बच्चे को सही सलामत बाहर निकाल कर हॉस्पिटल में इलाज हेतु अड्मिट कराया । उनके इस सराहनीय कार्य को श्रीमान शेख़ आरिफ़ हुसैन महोदय उमनि एवम वरिष्ट पुलिस अधीक्षक रायपुर के द्वारा उनके इस साहसिक कार्य हेतु प्रमाण पत्र ,मोमेंटो एंड गुलदस्ते के सम्मानित करते हुए उजल्लव भविष्य की कामना की इस अवसर पर अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री तारकेश्वर पटेल , अति पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री पंकज चंद्रा ,सीएसपी पुरानीबस्ती श्री कृष्ण कुमार पटेल , ड़ी ड़ी नगर निरीक्षक मंजुलता राठौर उपस्थित रहे ।
🖋️छत्तीसगढ़, रायपुर से🖋️
✍️पत्रकार श्रीमती यशा ¥ , खबर छत्तीसगढ़ से✍️