प्रोसॉफ्ट प्रीमियर लीग सीजन 2 क्रिकेट महाकुम्भ का आगाज
हम पी.एस.पी.एल. परिवार आप सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मिडिया का हार्दिक स्वागत करते है।
आप सभी को सूचित करते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है कि गतवर्ध की भाँति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ कुलश्रेष्ठ सभा के तत्वधान में स्व. श्रीमती सरोज बाला कुलश्रेष्ठ की स्मृति में प्रोसॉफ्ट प्रीमियर लीग (पी.एस.पी.एल.) का द्वितीय संस्करण 22 अप्रैल 2023 दिन शनिवार से प्रारंभ होने जा रहा है जिसका समापन 13 मई 2023 दिन शनिवार को होगा। सभी मैच रेलवे कॉलोनी के WRS ग्राउण्ड में दूधिया रोशनी में खेलें जायेंगे।
22 दिन चलने वाली इस रात्रिकालीन क्रिकेट स्पर्धा के अंतर्गत 12 फ्रेंचाईजी टीम के साथ 220 खिलाड़ी अपना जौहर दिखायेंगें। इस प्रतियोगिता में कुल 73 मैच खेले जाने है जो कि लीग मैच 4 नॉकआउट और 3 प्रदर्शनी मैच रूप में होंगे जिसका सीधा प्रसारण 7177 स्पोटर्स के माध्यम से यूट्यूब चैनल पर किया जायेगा । जो कि मुंबई के अंतराष्ट्रीय स्तर के कैमरामैन टीम द्वारा कवर किया जायेगा और साथ ही रेडियो पार्टनर MY FM94.3 जियो दिल से में भी प्रतियोगिता के दौरान स्कोर update किया जायेगा ।
प्रोसॉफ्ट प्रीमियर लीग क्रिकेट स्पर्धा पूर्णत: पारिवारिक माहौल खेली जाने वाली प्रतियोगिता है । जिसे छत्तीसगढ कुलश्रेष्ठ समाज के साथ ही अन्य सभी जुड़े हुऐ लोगो के योगदान द्वारा आयोजित कि जा रही है।
अतः आप सभी प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मिडिया से सनम्र निवेदन है। कि इस प्रतियोगिता को प्रमुखता से अपने समाचार पत्रो में स्थान देकर कार्यक्रम को सफल बनाने में हमें सहयोग प्रदान करें।
आपका सहयोग ही हमारी सफलता का परिचायक है