संचालित करते 03 सटोरिये गिरफ्तार छ.ग. शासन द्वारा जुआ सट्टाएवं सट्टा पर पूर्णरूपेण अंकुश लगाने हेतु जुआ, सट्टा एवं ऑन लाईन सट्टा पर नवीन कानून

 

 

दिनांक 20.04.2023

संचालित करते 03 सटोरिये गिरफ्तार छ.ग. शासन द्वारा जुआ सट्टाएवं सट्टा पर पूर्णरूपेण अंकुश लगाने हेतु जुआ, सट्टा एवं ऑन लाईन सट्टा पर नवीन कानून/अधिनियम पारित कर समस्त पुलिस अधीक्षक (छ.ग.) को जुआ सट्टा एवं ऑन लाईन सट्टा संचालित करने वालों पर नवीन कानून/अधिनियम के तहत् कार्यवाही कर इस पर पूर्णतः अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये है। शासन के मंशानुसार रायपुर जिले में सट्टा एवं जुआ पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में दिनांक 19.04.2023 को थाना पुरानी बस्ती पुलिस की टीम द्वारा थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत बी.एस.यू.पी. कॉलोनी भाठागांव पास सट्टा संचालित करते आरोपी भुनेश्वर प्रसाद निर्मलकर पिता स्व. देवी लाल निर्मलकर उम्र 21 साल निवासी शीतला मंदिर के पास सेक्टर 04 थाना डी.डी. नगर रायपुर तथा प्रभंजन गिरी पिता अनंत शंकर गिरी उम्र 25 साल निवासी दीनदयाल आवास ब्लाक 05 म0नं0 14 आदर्श चौंक थाना कबीर नगर रायपुर को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से नगदी रकम 700/- रूपये तथा सट्टा पट्टी जप्त किया जाकर सटोरियों के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 06* के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों को जेल भेजा गया।

इसी प्रकार एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा दिनांक 20.04.2023 को थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत गोगांव में सट्टा संचालित करते आरोपी नरेन्द्र मिश्रा पिता भोला प्रसाद मिश्रा उम्र 35 साल निवासी नन्दू ढ़ाबा के पास गोगांव थाना गुढ़ियारी रायपुर को गिरफ्तार कर *कब्जे से नगदी रकम 1550/- रूपये तथा सट्टा पट्टी जप्त कर सटोरिये के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 06* के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया।

 

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *