रायपुर :शहर में पहली बार उत्कल दिवस के अवसर पर दिनांक 02 अप्रैल 2023 रविवार को श्री जगन्नाथ सेवा समिति एवं उत्कल सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर गायत्री नगर, शंकर नगर, रायपुर में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का उद्घाटन राज्य की प्रथम महिला श्रीमती सुप्रमा हरिचंदन द्वारा किया जायेगा। शिविर प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। शिविर में छत्तीसगढ़ के अलावा ओडीशा के विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित रहेंगे। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ स्त्री रोग विशेषज्ञ प्रसूति संबंधी विशेषज्ञ, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ हृदय रोग विशेषज्ञ हड्डी रोग विशेषज्ञ डायबिटिज विशेषज्ञ सारा रोग के विशेषज्ञ किडनी रोग विशेषज्ञ दांत रोग के विशेषज्ञ इत्यादि उपलब्ध होंगे। शिविर में विशेष रूप से खून संबंधी जाय तथा बी. पी. शुगर संबधी जाय एवं परामर्श की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी। इसमें स्वास्थ्य तथा रोग संबंधी जिज्ञासा का समाधान भी किया जायेगा।
कोविद बाद के युग में इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों का महत्व बढ़ गया है। श्री जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा तथा उत्कल सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष डॉ. के. के मोई ने इस शिविर से अधिकाधिक संख्या में लाभ उठाने के लिए नागरिकों से अनुरोध किया है।