आगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका के आंदोलन को आम आदमी पार्टी ने दिया समर्थन

छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका अपने हक़ अधिकार के लिये अनिश्चित क़ालीन आंदोलन में बैठी है। छत्तीसगढ़ के सभी कार्यकर्ता सहायिका सयुक्त मंच कल्याण संघ के बैनर तले विगत 1 माह से पूरे छत्तीसगढ़ में अपने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है जनपद पंचायत आरंग प्रांगण में विधानसभा आरंग के आगनबाड़ी के कार्यकर्ता सहायिका भी धरना प्रदर्शन में बैठी है जिसे आज परमानंद जांगड़े के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी विधानसभा आरंग की टीम समर्थन देने पहुँचे। तथा आम आदमी पार्टी के पदाधिकारीयो ने अपना समर्थन दिया एवं सभा को सम्बोधित किया जिसमे डागेश्वर भारती आम आदमी पार्टी के नेता ने आम आदमी पार्टी के आगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका के लिये आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली एवं पंजाब में दिये जा रहे सुविधा तथा वेतन वृद्धि के बारे में जानकारी दिया। तथा श्री परमानंद जांगड़े पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य एवं आम आदमी पार्टी के नेता ने अपनी उद्बोधन में आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओ को शिक्षा एवं पोषण का प्रारंभिक प्रथम गुरु एवं माँ का दर्जा देते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन के योजनाओ को पहुँचाने वाले प्रथम कड़ी मानते हुए उनके मेहनत एवं परिश्रम के अनुरूप शासन वेतन तथा शासकीय सुविधा नही प्रदान करती है जो दुर्भाग्य जनक है। कांग्रेश भाजपा दोनों दल शासकीय कर्मचारी को ठगने का काम किया है। जांगड़े ने आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओ को शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिये जाने एवं कांग्रेश पार्टी के जन घोषणा पत्र में किये वादे को याद करते हुए अपने वादे के अनुरूप शासकीय कर्मचारी एवं कलेक्ट्रर दर में वेतन प्रदान करने माँग किया तथा सेवानिवृत्त के समय कार्यकर्ताओं को 5 लाख तथा साहायिकाओ को 3 लाख रुपये समाजिक सुरक्षा के लिये प्रदान करने की माँग किया जांगड़े ने शासन से उक्त 6 सूत्रीय मांगों को शीघ्र पूर्ण करने की मांग किया तथा कार्यकर्ता सहायिका के माँग को जायज़ एवं ज़रूरी तथा न्याय पूर्ण मानते हुये शीघ्र पूर्ण करने की माँग किया ,माँग को सरकार पूर्ण नहीं करती है तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिका के आंदोलन में पार्टी साथ में मिलकर उग्र आंदोलन में सहभागी होगी आश्वस्त एवं भरोसा दिलाया। धरना प्रदर्शन की सभा को परमानंद जांगड़े पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य डागेश्वर भारती जगमोहन टंडन पंचदास साहू द्वारिका नारंग पवन साहू संजय टंडन जितेंद्र टंडन भूनेश जांगड़े देवेंद्र बंजारे विक्की टंडन विश्वनाथ महिलांग आदि दर्जनो कार्यकर्ताओ ने शामिल होकर समर्थन दिया।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *