शिवरीनारायण के दीपक ने बनाए लकड़ी के कलरफुल घोसले ।

प्रदेशस्तर पर लम्बे समय से दीपक तिवारी स्वंम के खर्च पर चला रहे पंछी संरक्षण अभियान । अब तक चार हजार से ज्यादा लकड़ी के कलरफुल घोसले का निःशुल्क वितरण कर चुके है दीपक ।

जांजगीर – चांम्पा — बेजुबान पंछियों के जीवन को बचाने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए लोगों को जागरूक करने अनुकरणीय कार्य में पूरी आत्मीयता से लगे ग्राम तिलई के युवा दीपक तिवारी । विगत दिनों शिवरीनारायण सहित आस – पास के दर्जनों गांवों में पहुंचे , और पंछी संरक्षण पर अभियान चलाया , लोगों में निःशुल्क लकड़ी के कलरफुल घोसले व पाम्पलेट का वितरण कर पंछीओ को बचाने के लिए प्रेरित किया । दीपक ने लोगों से स्वंम व अपने आस – पास के लोगों को भी पंछियों के संरक्षण करने पंछियों को अपने घर मे एक छोटा सा सुरक्षित स्थान में आसरा व दाना पानी देने के लिए जागरूक कर प्रेरित करने का आग्रह किया । दीपक तिवारी नेे खुद भी निःशुल्क रूप से इस अभियान को शुरू किया था ।

दीपक तिवारी कई वर्षों से यह अभियान चला रहे है । अभियान की ख़ास बात यह भी है कि अभी तक दीपक के अभियान से हजारों लोग जुड़ चुके है लेकिन किसी से दीपक ने पैसा नहीं लिया है । और न कोई एन. जी .ओ. बनाया है । शुरुआत से अब तक एक पैसा भी किसी से आर्थिक सहायता नहीं ली है । मार्केट से लकड़ी खरीद कर उसे घोसला बनाना , पेंट करने से लेकर लोगों को जागरूक करने पाम्पलेट छपवाना ,मिटटी के सकोरे ,दाने के पैकेट संकल्प पत्र और अभियान का सारा पैसा वह खुद अपने जेब से वहन करते हैं । शिक्षक है दीपक तिवारी , अपने सैलेरी का पैसा अभियान पे करते हैं खर्च । जिला मुख्यालय जांजगीर के ज्ञानज्योति उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में दीपक तिवारी शिक्षक है और वहां पढ़ रहे सभी बच्चों को पाठ्यक्रम के साथ-साथ पंछी संरक्षण व संवर्धन पर जागरूक करने पंछी और पर्यावरण का पाठ पढ़ाते हैं ।

” यूथ आइकन ” सहित दर्जनों सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं दीपक तिवारी ।

युवा दीपक को उनके अनुकरणीय कार्य ने उनको समाज में एक नई पहचान दी है । साथ ही पंछी व पर्यावरण को बचाने जो कार्य वे कर रहे है उससे समाज को निश्चित ही नया जागरूकता का संदेश मिल रहा है । दीपक “युथ आईकन” सहित दर्जनों सम्मान से सम्मानित हो चुके है ।

तिलई के युवा दीपक ने इस अभियान में निरंतर जो मेहनत और लगन से कार्य किया है वह वाकई बहुत ही प्रसंशनीय है । बिना किसी स्वार्थ के पंछी व पर्यावरण के लिए इतनी आत्मीयता का भाव रखना बस यही कारण है की आज उनका जिक्र आते ही लोग उनकी तारीफें करते नहीं थकते हैं ।

युवा दीपक तिवारी बचा चुके हैं सैकड़ों घायल पंछियों की जान । दीपक तिवारी ने पंछीओ के संरक्षण अभियान पर अभी तक सैकड़ों घायल व असुरक्षित पंछियों को उपचार व उचित सुरक्षा प्रदान कर उनकी जान बचाई है । लोगों को जैसे ही घायल व असुरक्षित पंछी दिखता है वह दीपक को उनके द्वारा बाटे गए पाम्पलेट के नम्बर से सम्पर्क करते हैं , और घायल पंछी की सूचना देते हैं सूचना मिलते ही दीपक तुरंत उस जगह पर पहुँचते है । घायल पंछी का इलाज करते हैं , उन्हें दाना – पानी के पात्र देकर खुद के बनाए लकड़ी कलरफुल घोसले के साथ पेड़ के सुरक्षित स्थान पर में रखते हैं । तिलई के युवा दीपक तिवारी के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अभियान को लेकर वे जांजगीर जिले में ही नही बल्कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिलों में भी पहुंच कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं । दीपक जिले से बाहर प्रदेशस्तर पर अब तक 300 अधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को पंछी संरक्षण पर जागरूक करने संम्बोधित कर चुके हैं । साथ ही लकड़ी के कलरफुल घोसले मिटटी के सकोरे दाने का पैकेट , पाम्पलेट व संकल्प पत्र का निःशुल्क वितरण वे लगातार कर रहे हैं । जिससे लोग अधिक से अधिक जागरूक हो और पंछियों व पर्यावरण का संरक्षण करने जागरूक हो सकें । दीपक के अभियान को मिली सभी की सराहना ।

हाल ही में पूर्व में जांजगीर कलेक्टर श्री नीरज कुमार बंसोड़ ने अभियान की खूब तारीफ किया । दीपक को उन्होंने गांव से निकलकर प्रदेशस्तर तक इस अभियान को पहुंचाने में सफल होने पर शुभकामनाएं भी दीए थे । वर्तमान पुलिस अधीक्षक श्री मति पारुल माथुर व अपर कलेक्टर श्री ऐके धृतलहरे ने दीपक के द्वारा चलाए जा रहे पंछी संरक्षण पर संकल्प अभियान की तारीफ किया था । संकल्प पत्र में हस्ताक्षर कर अभियान में अपनी सहभागिता दी दिए थे । और लोगों को भी जुड़ने की अपील की थी ।

जांजगीर के पूर्व पुलिस अधीक्षक श्री मति नीतू कमल ने भी इस अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा था कि आज के दौर में युवा दीपक तिवारी की यह दूसरों के बारे में हरसंभव मदद की सोच युवा पीढ़ी को एक नई दिशा दे रहा है । हमें दीपक के अभियान का सम्मान करना चाहिए । और युवा दीपक से युवा पीढ़ी को पर प्रेरणा लेने की बात कही थी ।

 

शिवरीनारायण में दीपक तिवारी ने पंछी संरक्षण व संवर्धन का संदेश देते हुए लोगों को किया संबोधित । दीपक तिवारी ने शिवरीनारायण में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज पंछी और पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखना अत्यधिक महत्वपूर्ण है । पंछी किसानों के मित्र हैं पंछी अनेक तरह से हमारी सहायता करते हैं और पर्यावरण संतुलन बनाये रखने में हमारी मदद करते हैं । वास्तव में हमारा जीवन का आधार ही पंछी और पर्यावरण है आज हमने इन्हें नही बचाया तो कल हमे अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा । इस लिए हम सभी को आज इनके संरक्षण व संवर्धन की दिशा में कार्य की महती भूमिका निभानी पड़ेगी । जन – जन को जागरूक कर प्रेरित करना होगा जिससे पंछी सुरक्षित रहे ।

🖋️छत्तीसगढ़, रायपुर से🖋️

✍️पत्रकार श्रीमती यशा ¥ , ख़बर छत्तीसगढ़ से✍️

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *