महापौर श्री एजाज ढेबर, नगर निगम रायपुर के अधिकारियों, कर्मचारियों, सफाई मित्रों को कोरोना आपदा काल में किये अद्भुत सेवा कार्य हेतु पुनः सराहा, सभी 70 वार्डों, गौठानों में हुए आयोजन0 रायपुर -आज छत्तीसगढ़ राज्य की भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने पर छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाया गया. रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा नगर स्तरीय आयोजन ऐतिहासिक टाउन हाल में रखा गया, जिसमें नगर निगम के महापौर श्री एजाज ढेबर, रायपुर उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा, रायपुर कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे, नगर निगम आयुक्त एवं रायपुर स्मार्ट सिटी के एमडी श्री मयंक चतुर्वेदी, रायपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री गिरीश दुबे, अपर आयुक्त श्री अरविन्द शर्मा, उपायुक्त राजस्व डॉक्टर आर. के. डोंगरे,अधीक्षण अभियन्ता श्री राजेश शर्मा, जोन 4 जोन कमिश्नर श्री विनय मिश्रा, कार्यपालन अभियन्ता श्री लोकेश चंद्रवंशी, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक कम्युनिकेशन श्री आशीष मिश्रा सहित राजधानी शहर रायपुर के गणमान्यजन, सामाजिक कार्यकर्त्तागण, महिलाएं, नवयुवक़गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. नगर पालिक निगम रायपुर के सभी 70 वार्डों एवं गौठानों में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस पर आयोजन छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश के परिपालन में आयोजन हुए, जिनमें एमआईसी सदस्यों, जोन अध्यक्षगणों, वार्ड पार्षदगणों, एल्डरमेनगणों,जोन कमिश्नरगणों, निगम अधिकारियों, कर्मचारियों,सफाई मित्रों, वार्ड के निवासी गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं, महिलाओं, नवयुवकों, महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही. आमजनों को राज्य में भूपेश बघेल सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर शासन की उपलब्धियों की जानकारी दी गयी. राजधानी रायपुर शहर में मुख्य आयोजन टाउन हाल में रखा गया. टाउन हाल में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस का शुभारम्भ छत्तीसगढ़ राज्य गीत से हुआ. प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा राज्य की जनता के नाम सन्देश का सीधा प्रसारण सबने टाउन हाल में देखा. मुख्यमंत्री ने आमजनों को हार्दिक बधाई दी एवं 4 वर्ष के राज्य शासन के कार्यों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. नगर निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने नगर निगम रायपुर की ओर से सभी राजधानीवासियों को छत्तीसगढ़ गौरव दिवस पर हार्दिक शुभकामनायें देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सरकार के कामों से नई पहचान मिली है. राज्य सरकार ने विगत 4 वर्षों में जो कार्य किये हैँ, उनसे राज्य की माटी का मान बढ़ा है एवं छत्तीसगढ़ की माटी की सुगंध चारों ओर फैल रही है. ऐसा कोई क्षेत्र शेष नहीं बचा है, जहां भूपेश बघेल की सरकार के कार्यों से विकास की महक नहीं पहुंची हो. भूपेश बघेल सरकार के चार वर्ष बेमिसाल रहे हैँ एवं उनके कार्यों से छत्तीसगढ़ राज्य की 3 करोड़ जनता गौरव का अनुभव कर रही है. महापौर श्री एजाज ढेबर ने रायपुर नगर पालिक निगम एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, नगर के सफाई मित्रों को छत्तीसगढ़ गौरव दिवस की हार्दिक बधाई दी एवं कोरोना आपदा काल के दौरान उनके द्वारा किये गये अद्भुत सेवा कार्यों को एक बार पुनः सराहा. महापौर ने कोरोना आपदा काल के दौरान असमय काल कलवित हुए सभी मृतकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम का संचालन एवं अंत में आभार प्रदर्शन रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक कम्युनिकेशन श्री आशीष मिश्रा ने किया.