सामाजि अध्यक्ष किसी भी जिले से हो पर राजनीत पार्टी से नहीं_डॉ सपना कुकरेजा

सामाजि अध्यक्ष किसी भी जिले से हो पर राजनीत पार्टी से नहीं_डॉ सपना कुकरेजा

समाज को राजनीति की सक्त जरूरत है पर समाज से राजनीति हो जरूरी नहीं कुकी समाज में हर पार्टी के उम्मीदवार अनमोल है इसलिए अध्यक्षता समाजिक कार्यकर्ता बहुत ज़रूरी है जो सब का सम्मा8न कर समाज का न्याय समानता से करें ओर एकता के सूत्र में बांधे
दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय सिंधी पंचायत अधिवेशन में
समाज प्रमुखों ने समाज, मानव सेवा के उत्थान का लिया संकल्प ओर विचार कर अन्य जिलों का बहुमत हुआ सामाजिक अध्यक्ष घोषित हो
धमतरी। छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार प्रदेश स्तरीय सिंधी पंचायत महासम्मेलन का (दो दिवसीय) भव्य आयोजन ग्रीन रिसॉर्ट, गंगरेल में पूज्य पंचायत सिंधी समाज धमतरी द्वारा आयोजित किया गया। महासम्मेलन में समूचे छत्तीसगढ़ प्रदेश की सिंधी पंचायतों के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज की एवं विभिन्न मुद्दों पर अपने कीमती विचारों का आदान प्रदान किया। सम्मेलन में सिंधी समाज की संस्कृति, संस्कार को कायम रखने सहित युवाओं, महिलाओं के लिए अलग-अलग कार्यक्रम चलाने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ गुजरात से पधारे संत साई सेहरावाले द्वारा इष्टदेव झूलेलाल साईं की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर उपस्थित जनों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए समाज एवं देश की भलाई व विकास करने का संदेश दिया।
महासम्मेलन के प्रथम दिवस छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न शहरों से पधारे पंचायत प्रमुखों को धमतरी अध्यक्ष महेश रोहरा एवम धमतरी सिंधी पंचायत प्रमुखों द्वारा (पारंपरिक राउत नाचा के कलाकारों की अगुवाई में)गर्मजोशी से स्वागत किया गया। उसके पश्चात विशाल कांफ्रेंस हाल में वरिष्ठ सिंधी समाज जनों ने समाज एवम देश के ज्वलंत मुद्दों पर मंच के माध्यम से अपने विचार रखे। सम्मेलन में मुख्यत: सिंधी समाज में युवक ,युवतियों के विवाह के संबंध में आने वाली कठनाइयों, सिंधी भाषा एवं संस्कृति के उत्थान एवम युवा पीढ़ी द्वारा संस्कृति के महान मूल्यों को कायम रखने, सिंधी समाज जनों को राजनीति एवम उच्च शिक्षा में आगे आकर समाज एवं देश के विकास में भागीदारी निभाने, सिंधी सेंट्रल पंचायत में एकजुट होकर समाज को मजबूती प्रदान करने जैसे विभिन्न मुद्दों पर अपने अपने विचार रखे। सूत्रों से पता चला है कि प्रदेश सिंधी समाज अध्यक्ष अब रायपुर के अलावा किसी भी शहर से सामाजिक व्यक्ति बन सकता है। जिसका चुनाव समाज के अध्यक्ष करेंगे। ऐसा ही प्रस्ताव रखा गया कि प्रदेश अध्यक्ष किसी राजनीतिक दल से ना जुड़ा हो।
सम्मेलन में राज्य के विभिन्न शहरों से पधारे एवं विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा से उच्च पदों पर आसीन समाजजनों ने उपस्थित जनों को प्रेरणा प्रदान करते हुए मेहनत एवं ईमानदारी से अपने सभी कार्य करते रहने की प्रेरणा दी।
सम्मेलन में मुख्य रूप से सर्वश्री लीलाराम भोजवानी(पूर्व मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन),अमर परवानी (अध्यक्ष चेंबर ऑफ कॉमर्स), श्रीचंद सुंदरानी (अध्यक्ष सेंट्रल सिंधी पंचायत छत्तीसगढ़),चेतन तारवानी(वरिष्ठ समाजसेवी),राम गिडलानी (अध्यक्ष ,सिंधी साहित्य अकादमी, छत्तीसगढ़)नानक रेलवानी (उपाध्यक्ष सिंधी साहित्य अकादमी), अमित चिमननी (प्रदेश मीडिया प्रवक्ता, भा ज पा) धनराज मध्यानी, कांवरलाल मनवानी (कोरबा),परसराम सचदेव (महासमुंद),श्री मति सपना कुकरेजा (संस्थापक अध्यक्ष राष्ट्रीय सिंधी मंच), महामंत्री ओमप्रकाश मेघानी, दर्शन कुकरेजा (भोपाल), अश्वनी वटवानी ( पुणे), सानिया (अमदाबाद), पी एन बजाज, श्यामलाल खूब चंदानी, प्रह्लाद शादिजा, राजा देवनानी, अर्जुनदास पंजवानी, प्रकाश जसवानी,महेश रोहरा तथा विभिन्न महानुभावों ने अपने विचार रखे।
शाम 7 बजे से दूसरे दौर के सम्मेलन का आरंभ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा एवम मेहनत के बूते अपनी अमिट छाप बनाने वाले समाजजनों का पूज्य पंचायत धमतरी द्वारा शाल एवम श्रीफल से सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में मुख्यत रायपुर, जगदलपुर, कांकेर, चारामा, भानुप्रतापपुर, बालोद,दल्लीराज हरा, कोरबा, महासमुंद, दुर्ग, बेमेतरा, सिमगा, तिल्दा, जांजगीर, नैला, तखतपुर, मुंगेली, रायगढ़, अंबिकापुर, बसना, बिलासपुर, कुरूद, नगरी राजिम आदि पूज्य पंचायत के प्रतिनिधियों के साथ सर्वश्री मोहन लालवानी (अध्यक्ष, नि:शक्त जन आयोग), राम गिडलानी (प्रदेश अध्यक्ष सिंधी साहित्य अकादमी),नानकराम रेलवानी (उपाध्यक्ष,सिंधी साहित्य अकादमी) ,नरेंद्र रोहरा (जिलाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स, धमतरी एवं नेता प्रतिपक्ष), रामू रोहरा (मंत्री,प्रदेश भा ज पा संगठन) ,विजय मोटवानी (पार्षद), रूपेश राजपूत (पार्षद), रोमी सावलानी (वरिष्ठ समाजसेवी), बढ़ते कदम (रायपुर), झूलेलाल मंडल (धमतरी),सिंध शक्ति महिला संगठन,सम्मेलन के दूसरे दिन सभा स्थल पर समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा अन्य विषयों पर अपने अपने विचार रखे गए एवं साल में कम से कम एक बार अलग अलग शहरों एकत्र होकर समाजजनों द्वारा समाज के उत्थान हेतु प्रयास करने की बात कही गई। महासम्मेलन के सफल आयोजन हेतु मेजबान धमतरी सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्री महेश रोहरा एवम सभी सहयोगियों का समस्त पंचायत प्रमुखों द्वारा शाल पहनाकर सम्मान किया गया।
पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्री महेश रोहरा द्वारा सम्मेलन में दूर दूर से पधारे अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया एवम कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूज्य पंचायत के सहयोगियों,नगर पालिका निगम धमतरी,पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त कियाकार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री रामचन्द वाधवानी,अशोक चारवानी,प्रकाश वाधवानी,नरेंद्र होतवानी,हीरा पंजवानी,अशोक डोड वानी,रोमी सावलानी,अर्जुन लखवानी, राजकुमार लालवानी, पुरुषोत्तम वाशानी, राजकुमार चुगवानी, लक्ष्मण दास वाधवानी, रामचंद हर्षाणी, लक्ष्मण दास लालवानी, भजनलाल काररा,राजा वाधवानी, अशोक मुंजवानी,इंद्र हिंदुजा, प्रकाश चिमनानी,महेश लछवानी,महेश वाधवानी,नानकराम मंगलानी,सोनू जसूजा,विजय पंजाबी, सुरेश कलवानी,देवा अंदानी, सोनू वाधवानी,अशोक बोधवानी ,प्रकाश आडवानी, भगवान दास चावला,मनोहर जैसवानी, कन्हैयालाल सुखवानी, राम अंदानी, रामचंड रायगुरानी,देवा भोजवानी, कैलाश कुकरेजा,अनिल केसवानी, पप्पू वाधवानी,महेश वाधवानी, चंद्रलाल डोड वानी, दरयानोमल वाधवानी एवम समाज के वरिष्ठजनों का भरपूर सहयोग मिला। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री प्रकाश वाधवानी (पूर्व उपाध्यक्ष ,पूज्य पंचायत सिंधी समाज धमतरी) द्वारा किया गया। उपरोक्त जानकारी हीरा पंजवानी (मीडिया प्रभारी) द्वारा दी गई

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *