रायपुर पश्चिम विधानसभा के दही हांडी मैदान गुढ़ियारी मे श्री शिव महापुराण कथा के सफल आयोजन के समापन के बाद कथा स्थल पहुँचकर विधायक विकास उपाध्याय ने सफाई-मित्रो, हनुमान मंदिर ट्रस्ट गुढ़ियारी के सदस्यों और पार्षदगण, ब्लॉक् अध्यक्षों के साथ कथा स्थल की स्वयं सफाई की और नगर निगम के अधिकारियो को सुचारु रूप से साफ़ सफाई का निर्देशन दिया।
आज कार्यक्रम स्थल पर विधायक महोदय के साथ सुंदर लाल जोगी, अन्नु राम साहू, दाऊ लाल साहू, रवि राव, सुरेश लहरे, किशन बाजारी, संजय साहू, सोनू ठाकुर, हेमलाल नायक, अमित तिवारी, वैभव ठाकुर, जीवन लाल यादव, प्रवीण झा, प्रवीण राव, दिनेश नसीने एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि राजधानी रायपुर के पश्चिम विधानसभा स्थित दही हांडी मैदान, गुढ़ियारी मे परम पूज्य सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के श्री मुख से 5 दिनों तक हुये कथा आयोजन की तैयारियो के शुभारम्भ से लेकर समापन तक क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रयासरत रहें और श्रद्धालुओं के रहने, खाने पीने व सुरक्षा पर भी ख़ासतौर पर ध्यान दिया। कथा के आयोजन के दौरान पूरी राजधानी में शिवमय माहौल छाया रहा। कथा में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। छत्तीसगढ़ रायपुर समेत अन्य प्रदेशों के लाखों श्रद्धालु कथा सुनने पहुंचे।
क्षेत्रीय विधायक उपाध्याय ने इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए दही हांडी मैदान, हनुमान मंदिर ट्रस्ट गुढ़ियारी और संस्कारधानी रायपुर पश्चिम की संस्कारी जनता, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम, विद्युत विभाग, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का सहृदय आभार किया।