बाल दिवस के अवसर पर ‘यंग अचीवर्स अवार्ड’ कार्यक्रम का आयोजन 13 नवम्बर 2022 को ‘क्वींस क्लब’ रायपुर में किया जायेगा।

 

विश्व सिंधी सेवा संगम एवं लायंस क्लब के तत्वावधान में कार्यक्रम प्रबंधक अनिल जयसिंघानी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में बालक-बालिकाओं की प्रतिमाओं को प्रोत्साहित करने हेतु बाल दिवस के अवसर पर एपेक्स ग्रुप की प्रस्तुति। पूर्व संध्या ‘क्वींस क्लब’ में आयोजित की जा रही है। इस कार्यक्रम में गौरव की भूमिका निभाने वाले मुंबई के ‘मन की आवाज’ प्रतिज्ञा सीजन 2 के बाल कलाकार ध्रुविन सांघवी जी शनिवार, 12 नवंबर 2022 को रायपुर में शामिल होंगे। साथ ही कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए 4 से 4 बजे तक उसी दिन दोपहर :30 बजे वह कटोरा तालाब स्थित ‘ट्विंकल किड्स वियर’ में शिरकत करेंगे। रायपुर के सभी निवासियों को किड्स वियर को ट्वीक करने के लिए उनसे मिलने के लिए आमंत्रित किया जाता है। इस कार्यक्रम में बच्चों के प्रोत्साहन के साथ-साथ उनके मनोरंजन के लिए डॉस, सिंगिंग और लाइव बैंड का कार्यक्रम रखा गया है. जिसमें चिन्मय – लाइव बैंड, धीरज शर्मा सिंगिंग और शुभम सर डांस परफॉर्मेंस देंगे।

बिरगांव मेयर नंद लाल देवांगन, एम.आई.सी. सदस्य एवं पार्षद अजित कुकरेजा, श्री पुरुषोत्तम पाण्डेय, सामाजिक कार्यकर्ता श्री कुबेर राठी। वीआईपी सिटी के एमडी राकेश पांडेय मौजूद रहेंगे। आयोजन के प्रायोजक एपेक्स ग्रुप, ट्विंकल किड्स वियर, वीजीआर रियल एस्टेट, कलिंग यूनिवर्सिटी, विमल वाटिका, प्रतीक फोटो स्टूडियो, प्रत्यय पीआर, मैक्स यूनिवर्सिटी, होटल दिलबाग, एलजी हैं। सतगुरु टेंट हाउस, तनु मेडिकोज, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, वीर छत्रपति शिवाजी पब्लिक स्कूल, माउंटेन ब्रिज, क्वींस क्लब, गंड ब्रॉडबैंड आदि इस कार्यक्रम के भागीदार हैं, श्री संतोष बछानी, श्री सूरज ठाकुर, श्रीमती किरण ठाकुर, श्री राजन नथानी, श्री मुकेश शाह जी, सरदार दलजीत सिंह जी, इस कार्यक्रम के संयोजक श्री नरेश पंजवानी हैं और कार्यक्रम के संयोजक श्री अनिल जोतसिंघानी हैं. इस कार्यक्रम में निम्नलिखित बालक-बालिकाओं को विभिन्न क्षेत्रों में यंग अचीवर्स अवार्ड देकर सम्मानित किया जायेगा

 

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *