अम्लेश्वर थाना के ग्राम घूघवा में एक युवक व उसके परिवार की दबंगई, सरपंच के भाई का चारपहिया वाहन को पुलिस के सामने ही कर दिया आग के हवाले

पुरानी रंजिश को लेकर विवाद की हो रही है चर्चा, गांव में है दहशत

पाटन। अमलेश्वर थाना के ग्राम घुघुवा में बीती रात दो परिवार के मध्य जमकर विवाद हो गया। जानकारी के मुताबिक ग्राम के ही एक युवक के परिवार ने सरपंच भानु सोनकर पर हमला कर दिया। धीरे धीरे विवाद बढ़ता गया। स्थानीय लोगो ने बताया की पथराव भी हुआ है। इसके बाद कई बार पुलिस को फोन किया गया लेकिन पुलिस को घटना स्थल पर पहुंचने में बहुत विलंब हुआ।
एक ग्रामीण थाना पहुंचा तब पुलिस वाले मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है की पाटन से भी पुलिस बल बुलाया गया। जब पुलिस की टीम घुघवा पहुंची तब विवाद हो ही रहा था। ग्रामीणों का कहना है की इसी बीच पुलिस के सामने ही  सरपंच के भाई के गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। घटना का विस्तृत जानकारी लेने अमलेश्वर थाना  फोन नंबर से संपर्क करना चाहा लेकिन मोबाइल फोन रिसीव नहीं किया गया। मामला की जानकारी पुलिस जांच के बाद ही मिलेगा। बताया जा रहा है  घुघवा का सरपंच भाजपा समर्थित है ओर  विवाद में शामिल दूसरा पक्ष कांग्रेस का कार्यकर्ता है। हालांकि किसी ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *