आरोपियो को तेलीबांधा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार
हत्या की आशय से तलवार, चाकू, लोहे की पाईप, डंडा व राड से किया था प्राण घातक हमला
सभी आरोपीगण बीएसयुपी कालोनी अमलीडीह रायपुर के निवासी।
व मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी लोकेश्वर विश्वकर्मा निवासी तेलीबांधा रायपुर ने दिनांक 26.10.2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 26.10.2022 के रात्रि 02.00 बजे श्याम नगर दुर्गा मंदिर के पास केनाल रोड मे गौरा-गौरी विसर्जन कार्यक्रम देखने गये थे। उसी समय पुरानी रंजिश को लेकर आरोपीगण मोटर सायकल एक्टिवा एवं यामाहा से हत्या करने की आशय से आकर हिमांशु निहाल एवं निखिल यादव ऊर्फ आसु को तलवार, चाकू, डंडा, राड, लोहे की पाईप से प्राण घातक हमला कर भाग गये है तथा आहतो को गंभीर चोटे आयी है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 678/22 धारा 307,34 ताहि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया। आहत होरिजोन हास्पिटल मे उपचारार्थ एडमिट है। विवेचना पर आरोपियो से आला जरब चाकू, तलवार, डंडा, राड, लोहे का पाईप व प्रयुक्त मोटर सायकल 02 एवं 01 एक्टिवा वाहन को जप्त किया गया है। प्रकरण में आरोपियान को धारा 307, 147,148,149 भादस एवम 25,27 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत गिर0 कर माननीय न्यायालय के समक्ष 07 आरोपियो को माननीय सीजेएम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जिसे केन्द्रीय जेल रायपुर मे निरूद्ध किया गया है तथा विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालक को किशोर न्याय बोर्ड माना रायपुर के समक्ष पेश किया