श्रीमद देवी भागवत एवं श्रीमद भागवत की कथा वचन के रूप में श्री पवन दीवान जी के शिष्य पंडित त्रिभुवन मिश्रा महाराज (बारुला वाले) हमारे शहर रायपुर में ।
श्रीमद देवी भगवत में पहुची खबर छत्तीसगढ़ डॉट कॉम की टीम ।
काली नगर पंडरी रायपुर छत्तीसगढ़ महिला समिति के द्वारा श्रीमद देवी भागवत का समारहो आयोजित किया गया है। दिनांक 12 से 20 नवंबर तक चलने वाली देवी भागवत में हज़ारों श्रद्धलुओं की भीड़ देखने को मिल रहा है । श्रीमद देवी भगवत में पहुची खबर छत्तीसगढ़ डॉट कॉम की टीम । पंडित त्रिभुवन मिश्रा जी से कुछ मुलाकात के द्वरान पंडित जी ने कहा विश्व शांति एवं छत्तीसगढ़ की शांति के लिये महिला समिति द्वारा श्रीमद भागवत का समारहो कराया जा रहा है , इस बीच हमारी टीम ने पंडित जी से पूछा कि व्यपारी द्वारा अपने किसी चीजो में,दुकान में भगवान की तस्वीरों को रखने से क्या उपलब्धि होती है।और यदि हमें कही रास्ते मे भगवान की तस्वीर या किसी व्यक्ति के द्वारा भगवान की तस्वीर दी जाए तो हमे क्या करना चाहिए । पंडित त्रिभुवन मिश्रा जी ने बताया कि अगर ऐसा होता है तो हमे उसे किसी जगह पर विसर्जित कर देना चाहिए । ना कभी किसी का अपमान करें ना घर में रखें । किसी नंदी, तलाब या कुँए में उसे प्रवाहित कर दे ।