अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना, दशहरा मिलन एवं वीरांगना राष्ट्रीय अधिवेशन सम्मान समारोह

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना, दशहरा मिलन एवं वीरांगना राष्ट्रीय अधिवेशन सम्मान समारोह

दशहरा मिलन के अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती नीतू सिंह जी के नेतृत्व में वीरांगना राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन रायपुर शहर में ठाकुर विघ्नहरण सिंह भवन में रविवार दिनांक 09.10.2022 को दोपहर 2.30 बजे होगा, जो कि शाम 6.30 बजे तक चलेगा। इसमें भारत देश के लगभग सभी प्रदेशों से क्षत्रिय समाज का आगमन हो रहा है। संस्था का मकसद ज्यादा से ज्यादा वीरांगनाओं को सशक्त करना एवं उनका अधिकार बताना जिससे समाज एवं राष्ट्र हित में वीरांगनाएँ भी अपनी भागीदारी निभा सके।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह , श्रीमती वीणा सिंह  एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह  कार्यक्रम के अध्यक्ष होंगे, वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री  राघवेन्द्र सिंह राजू . राष्ट्रीय महामंत्री  सुखबीर सिंह भदोरिया जी, समाज में वीरांगनाओं का योगदान पर वक्तव्य देंगे। इस कार्यक्रम के लिए पूर्व राष्ट्रीय वीरांगना अध्यक्ष दमयंती सिंह , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती सुंदरी सिंह , श्रीमती प्रभा ललित सिंह जी, उज्जवला पाटिल जी एवं अन्य समाजसेवी वीरांगनाएँ अलग-अलग प्रदेशों से आ रही है। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के समस्त क्षत्रिय संगठन एवं राजपूत निःस्वार्थ सेवा संघ विशेष सहयोगी रहेंगे। छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए बड़े गर्व की बात है कि वीरांगना की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती नीतू सिंह  छत्तीसगढ़ प्रदेश से है, उपाध्यक्ष कंचन चौहान  प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शारदा ठाकुर  सुमन सिंह , रश्मि चौहान , वीरांगनाओं को मार्गदर्शन देंगी। रचना सिंह

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना द्वारा दशहरा मिलन के अवसर पर वीरांगना राष्ट्रीय अधिवेशन में समाज के प्रतिभावान वीरांगनाओं का सम्मान, आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों के लिए वीरांगनाओं द्वारा शिक्षा की व्यवस्था, दिव्यांग लोगों की सेवा, नशा मुक्ति एवं अच्छे कार्यो के लिए समाज में जागरूकता लाना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य होगा एवं समस्त राजपूत संगठनों को एक सूत्र में पिरोना भी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना का मुख्य उद्देश्य होगा।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *