बेटर स्पेस शिवटेसिटी प्राइवेट लिमिटेड चिल्यो इनोवेशन, यूएसएआईडी ऑन हाकिस यूनिवर्सिटी यूएसए के सौजन्य से दिनांक 9 अक्टूबर 2022 को होटल सयाजी रायपुर में

बेटर स्पेस शिवटेसिटी प्राइवेट लिमिटेड चिल्यो इनोवेशन, यूएसएआईडी ऑन हाकिस यूनिवर्सिटी यूएसए के सौजन्य से दिनांक 9 अक्टूबर 2022 को होटल सयाजी रायपुर में प्रातः 9.00 बजे से शाम 4:00 बजे तक एक दिवसीय कार्यशाला फस्ट एजुकेशन सम्मिट छत्तीसगढ़ रायपुर में किया जा रहा है।

इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य स्कूली, शैक्षणिक संस्थाओं के विभिन्न विद्यार्थियों के होने वाली समस्याएं जैसे मानसिक स्वास्थ्य संबंधित यौन संबंधित समस्याएं और दिव्यांगता में यसित विद्यार्थियों की अपेक्षाओं पर केंद्रित रहेगा।

इस कार्यशाला को संबोधित करने पैनल डिस्कशन दो सत्रों में रखा जाएगा।

पहले में मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं व यौन शिक्षा और यौन समस्याओं पर रहेगा। इस पैनल डिस्कशन में पैनलिस्ट मोहसिन मेहमान, सैन फ्रांसिस्को कलिपनिया यूएसए से अरुणा चावला नई दिल्ली से रूपल पांडे सोनू सूद फाउंडेशन मुंबई से अपना संबोधन तथा प्रतिभागियों के सवालों का जवाब देंगे। इस सत्र के मॉडरेटर है जवाहर सूरीसेट्टी जी और श्रीमती कल्पना चौधरी ।

दूसरे सत्र के पैनल डिस्कशन का विषय दिव्यांगता से यसित व्यक्तियों के समस्याओं और उनके अधिकारी पर संबंधित रहेगा। इस परिचर्चा में पैनलिस्ट है अखिल पाल जी अहमदाबाद से, चित्रसेन साहू दिव्यांगता से यमित व्यक्तियों के अधिकार के मुख्य कार्यकर्ता रामपुर से और अनुषा मनजानी साइकोथैरेपिस्ट मुंबई से अपने विचार सुझाव व समस्याओं के निदान पर चर्चा करेंगे। इस सत्र के मॉडरेटर्स डॉक्टर जैसी अजवानी जी और डॉक्टर सिमी श्रीवास्तव रहेंगे।

इस कार्यशाला में छत्तीसगढ़ के 24 स्कूलों 8 महाविद्यालयों से प्रधानाचार्य विशेषज्ञ और प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे

कार्यशाला के आयोजक बैटर स्पेस की सी ईओ शिवली श्रीवास्तव और सीटीओ अभिलाष श्रीवास्तव इन विषयों के परिचर्चा के पश्चात बेटर स्पेस के दायित्व, योगदान के बारे में सभी को संबोधित करेंगे। इस ज्वलंत विषयों को सरलता और सुविधा से समस्याओं के निदान हेतु बैटर स्पेस की जिम्मेदारियों और योजनाओं का प्रस्ताव भी रखेंगे।

छत्तीसगढ़ में पहली बार इस विषय पर पैनल डिस्कशन परिचर्चा होगी जिसमें बच्चों किशोरों और वयस्को की मानसिक स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं यौन संबंधित समस्याए और दिव्यांगता से ग्रसित व्यक्तियों की समस्याए व अधिकार पर होगी।

इन समस्याओं के समाधान को क्रियान्वित करने के लिए बेटर स्पेस की भूमिका प्रमुख व प्रभावशाली रहेगी।

बैटर स्पेस आप सभी पत्रकार बधुओं को इस कार्यशाला में उपस्थित होने का निमंत्रण व अनुग्रह करता है।

यह जानकारी बेटर स्पेस की सीईओ शिवली श्रीवास्तव और सीटीओ अभिलाष श्रीवास्तव द्वारा दिया गया है।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *