रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों में प्रवीण्य सूची में स्थान बनाने वाले छात्र-छात्राओं को शनिवार को हेलीकाप्टर की सैर कराएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी घोषणा की थी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वर्ष 2022 की वार्षिक परीक्षा में कक्षा 10वीं के 90 और कक्षा 12वीं के 35 विद्यार्थियों ने प्रवीण्य सूची में स्थान हासिल किया है। आठ अक्टूबर को सुबह आठ बजे से मेधावी विद्यार्थियों को हेलीकाप्टर से आनंदमयी यात्रा (जायराइड) कराने का निर्णय लिया गया है
हेलीकाप्टर में सात सीटें होने के कारण एक बार में सात विद्यार्थी ही सैर कर पाएंगे। प्रवीण्य सूची में स्थान बनाने वाले कुल 125 विद्यार्थियों को सैर कराने के लिए हेलीकाप्टर 18 बार उड़ान भरेगा। मंडल ने मेधावी विद्यार्थियों के अभिभावकों से हस्ताक्षर युक्त सहमति पत्र मांगा है। मंडल के सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने बताया कि अब तक 119 विद्यार्थियों के अभिभावकों से सहमति पत्र प्राप्त हो चुका है।
Copyright © 2024 Khabar Chhattisgarh