राज्य शासन के मंशानुसार श्रीमान् पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा अपराधों की रोकथाम, नियंत्रण एवं पुलिसिंग में बेहतर कसावट के उद्देश्य से रायपुर जिले को 04 वाहन क्राईम प्रिवेंशन पेट्रोलिंग (सी.पी.पी.) प्रदाय किया गया है। जिसका शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, रायपुर श्री बी.एन.मीणा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा आज दिनांक 26.09.2022 को किया गया।
नवरात्रि पर्व के मद्देनजर सहित अपराधों की रोकथाम तथा सुरक्षा व शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों द्वारा अपने – अपने अनुभाग के थानों के थाना प्रभारियों, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम सहित क्राईम प्रिवेंशन पेट्रोलिंग (सी.पी.पी.) वाहनों में तैनात पुलिसकर्मी अपने – अपने थाना क्षेत्रों/निर्धारित पेट्रोलिंग थाना क्षेत्रों/ बीट क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर दुर्गा पंडाल, भीड़-भाड़ वाले स्थान, सार्वजनिक/सूनसान स्थान सहित गुटबाजी/अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की डिक्की, धारदार/बटनदार/घातक चाकू रखकर घुमने वालों एवं आम स्थानों पर शराब पीने, शराब पीने हेतु स्थान उपलब्ध कराने, सार्वजनिक मैदान, पार्क, चौक – चौराहों एवं सार्वजनिक स्थान पर चार पहिया वाहन के अंदर बैठकर शराब पीने वालों जमवाड़ा लगाकर नशा करने वालों की पेट्रोलिंग कर लगातार चेकिंग की जा रहीं है।
*इसी तारतम्य में क्राईम प्रिवेंशन पेट्रोलिंग (सी.पी.पी.) में ड्यूटीरत् पुलिस कर्मियों द्वारा चेकिंग के दौरान 13 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ने के साथ ही 02 व्यक्तियों को अवैध रूप से चाकू लेकर घूमते तथा 01 वाहन चोर को पकड़ा गया। जिस पर 13 संदिग्ध आरोपियों के विरूद्ध संबंधित थानों में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत, 03 आरोपियों के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी व थाना आजाद चौक में आम्र्स एक्ट के तहत तथा वाहन चोर के विरुद्ध थाना पुरानी बस्ती में कार्यवाही की जा रही है, इसके साथ ही थाना टिकरापारा के धारा 327 भा द वि के 01 वारंटी को भी गिरफ्तार किया गया l