राजस्व विभाग के कार्यशैली पर जताई नाराजगी, अधिकारियों को चेताया
रायपुर — कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग की कार्यशैली पर नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि तीन साल से एक स्थान पर पदस्थ पटवारियों का स्थानांतरण किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टरों को निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से राजस्व अमले में स्थान परिवर्तन होगा।
अतिवृष्टि और अल्पवृष्टि से फसल क्षति की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता के साथ प्रभावित किसानों को समय सीमा में आरबीसी 6(4) अंतर्गत राहत राशि दिलाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राहियों को राशि दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बैगा, गुनिया, पुजारियों को भी योजना में जोड़ा गया है, उन्हें योजना से अवगत कराकर लाभ दिलाने के निर्देश दिए।समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने नामांतरण के लंबित प्रकरणों पर नाराजगी जताई और लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नागरिकों को राजस्व प्रकरणों में देरी से परेशानी नहीं होनी चाहिए। सभी कलेक्टर नियमित रूप से तहसीलों का निरीक्षण करें और राजस्व प्रकरणों को समय सीमा में निपटाएं। ग्रामीणों की सहूलियत के लिए सप्ताह में एक दिन निर्धारित करें। संभाग कमिश्नर तहसीलों का नियमित निरीक्षण करें।
मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग की कार्यशैली पर भी नाराज़गी जताई और नागरिकों के कार्य को समय सीमा में न करने पर अधिकारियों को चेताया। भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर सख़्त कार्यवाही करने के निर्देश।