इस दौरान स्वरा कुछ समय के लिए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल पहुंचकर बच्चों के साथ समय बिताया। स्वरा भास्कर को देख स्कूली बच्चे काफी उत्साहित नजर आए। इसी बीच नौंवी की क्लास में स्वरा ने बच्चों से बातचीत भी की।
स्वरा ने इस दौरान बच्चों से कहा कि 9वीं क्लास का गणित दसवीं से ज्यादा कठिन है, अच्छे से पढ़ाई करने की सलाह देते हुए बेहतर भविष्य के लिए बच्चों को शुभकामनाएं दी। हालांकि स्वरा ने हंसी मजाक करते हुए बच्चों से कहा कि यह मत पूछना कि बोर्ड परीक्षा में मेरे कितने अंक आए। इस दौरान उन्होंने पूरे स्कूल का भ्रमण किया। स्कूल की एक शिक्षक ने स्वरा को एक कार्ड भेंट किया, इसके बाद शिक्षक और बच्चों ने स्वरा के साथ फोटा भी खिंचवाई।