रायपुर। सरयूपारीण ब्राम्हण सभा की कल बैठक सभा भवन के आयोजित की गई थी उक्त बैठक के नव नियुक्ति अध्यक्ष डॉ. सुरेश शुक्ला ने सभा के संचालन के लिये विभिन्न समितियों का गठन कर सदस्यों को जिम्मदारी दी है। इस अवसर पर सदस्यों ने समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. सुरेश शुक्ला का पुष्प श्रीफल से सम्मान किया।
डॉ. सुरेश शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सभा के पूर्व सर्वप्रथम समाज के संत शिरोमणी तुलसीदास जी की मूर्ति में माल्यापर्ण पूजा आरती सदस्यों द्वारा की गई।
उन्होने अपने उदबोधन में कहा है, कि लंबे समय बाद सदस्यों की अच्छी उपस्थिति से सदस्यों के उत्साह आया है। अब समाज के विस्तार के लिये विभिन्न समितियों का गठन किया जाना है जिसके लिये उपस्थित सदस्यों ने नाम प्रस्तावित किया है।
डॉ. सुरेश शुक्ला ने बताया कि सरयूपारीण ब्राम्हण सभा रायपुर छत्तीसगढ़ का कार्यक्षेत्र पूरा प्रदेश है। जिसका पूरे राज्य मे विस्तार करने की भी योजना है। अब सांस्कृतिक समिति, भवन संधारण एवं देखरेख समिति, विधिक सलाहकार समिति, प्रचार प्रसार समिति, वित्त समिति, सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी समिति, युवा समिति महिला समिति का गठन किया गया है। उक्त सभी समितियों में सदस्यों की रूचि के अनुसार जिम्मेदारी सौंपी गई है। एवं भवन किराये के विषय मे निर्णय लिया गया है कि समाज के व्यक्ति को पचास फीसदी छूट प्रदान की जायेगी। वहीं शोक या दुख कार्यक्रम के लिये भवन निःशुल्क उलब्ध कराया जायेगा।
कल की बैठक के प्रमुख रूप से दशरथ शुक्ला, डी.एस.परोहा, विजय शंकर पांडे, के. पी.पांडे, संतोष उपाध्याय, प्रमोद गौतम, अयोध्या शुक्ला, दिनेश शुक्ला, प्रमोद शर्मा, मुकेश पांडे. राजेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र तिवारी, शैलेष शर्मा, राजेश त्रिपाठी, शैलेन्द्र उपाध्याय, राजेश मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, व्ही. एस. मिश्रा, विनोद पांडे, सुरेश तिवारी, विमलेन्द्र तिवारी, आशीष दुबे, पप्पू मिश्रा, प्रमोद शुक्ला, जानकी शर्मा, त्रिपाठी, आर.वी. शुक्ला, राहुल पाण्डेय, पी.के. तिवारी, आकाश पाठक, आनंद पाण्डेय, नवीन दुबे, अरविंद शर्मा, संजय मिश्रा, इन्द्र प्रकाश मिश्रा, मनीश शुक्ला, दिवाकर शुक्ला, रामजी शर्मा, विमलेश गौतम, दिवेश मिश्रा, अंकित मिश्रा एवं महिला मंडल की श्रीमती सरिता शुक्ला, कृष्णा पाठक, पुष्पलता त्रिपाठी, पूनम शुक्ला, काजल मिश्रा आदि बड़ी संख्या में समाज के विप्रजन उपस्थित थे।