महादेव ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा की 7वीं बड़ी कार्यवाही, अब तक कुल 7 4 लोगो की जा चुकी है गिरफ्तारी

 

शासन के आदेशानुसार रायपुर जिले में ऑनलाईन सट्टा एवं जुआ पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।
 इसी तारतम्य में दिनांक 08.10.2022 को एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत अवंति विहार के पास 02 व्यक्ति द्वारा ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा संचालित कर रहे है, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध  अभिषेक माहेश्वरी द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी तेलीबांधा को सटोरियों को गिरफ्तार करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर जाकर हुलियों के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम वी. दिनेश एवं वी. कार्तिक उर्फ सोनू निवासी दुर्ग का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके लैपटाप एवं मोबाईल फोन को चेक किया गया जिसमें महादेव एप्पीकेशन के माध्यम से विभिन्न प्रकार के ऑनलाईन सट्टा संचालित करना पाया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी वी. दिनेश एवं वी. कार्तिक उर्फ सोनू द्वारा आंध्रप्रदेश के विजयनगर से 10 अन्य व्यक्तियों द्वारा महादेव ऑनलाईन सट्टा एप्लीकेशन की आईडी बनाकर सट्टा संचालित करना एवं आईडी बिक्री करने हेतु देना बताया गया । जिस पर टीम के सदस्यो को आंध्रप्रदेश के विजयनगर रवाना किया गया। जिस पर टीम के सदस्यो द्वारा विजयनगर से अंकित चैबे, वी. वेंकटेश, कुशाल अप्पा , एम.के. मौली, एम. वेंकटेश, आयुष भारती, रितिक कुमार, के. राजू, अमन सिंह, तथा ए.राजू राव को पकड़ा गया, जो अपने मोबाईल फोन एवं लैपटाॅप में आॅन लाईन महादेव सट्टा की आई डी बनाकर बिक्री करने के साथ ही आॅन लाईन सट्टा संचालित भी कर रहे थे। पूछताछ में आरोपियों द्वारा बताया गया कि कपिल चेलानी, सौरभ चंद्राकर, रवि उत्पल तथा अतुल अग्रवाल जो कि दुबई में रहते है, महादेव क्रिकेट सट्टा चलाने वाले एप्लीकेशन के मुख्य संचालक है एवं महादेव क्रिकेट सट्टा में जो भी मुनाफा होता है उसका पूरा हिस्सा चारो व्यक्तियो सौरभ चंद्राकर, कपिल चेलानी, रवि उत्पल एवं अतुल अग्रवाल को जाता है। जिस पर समस्त 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध पंजीबद्ध किया गया।

सटोरियों के कब्जे से लैपटाॅप – 08, मोबाईल – 23, दर्जन भर से अधिक रजिस्टर, 10 एटीएम कार्ड एवं 10 खाता विवरण जप्त किया गया है।

समस्त आरोपियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही की गई है।

सट्टा/ऑनलाईन सट्टा खेलने/खिलाने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

गिरफ्तार आरोपी

01. बी. दिनेश पिता वी. ताताराम उम्र 28 साल निवासी कैम्प शासकीय स्कूल भिलाई थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग।

02. वी. कार्तिक उर्फ सोनू पिता वी राजू उम्र 22 साल निवासी कैम्प 01, वार्ड नंबर 17 सड़क नं 18 थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग।

03. अंकित चौबे पिता योगेन्द्र चैबे उम्र 22 वर्ष निवासी स्थाई आईनोक्स काॅम्पलेक्स विजयनगरम आंध्रप्रदेश हाल पता वार्ड क्रं 02 दर्रीपारा थाना चांपा जिला जांजगीर

 

04. वी. वेंकटेश पिता वीरभद्रा राव उम्र 27 वर्ष निवासी बवारी मार्केट सेंटर हाउस नं. 08-41 थाना वन टाउन जिला ईस्ट गोदावरी जिला विजयनगरम आंध्रप्रदेश।

05. कुशाल अप्पा पिता स्व. पोनप्पा उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम अरवातुकलू म. नं. 113 थाना मडकेरी जिला कोडगु कर्नाटक।

06. एम. के. मौली पिता एम. बालू उम्र 25 वर्ष निवासी राजमुंदरी कालामुरू 3-111 ईस्ट गोदावरी थाना वन टाउन आंध्रप्रदेश ।

07. एम. वेंकटेश पिता एम. धनराजू उम्र 28 वर्ष निवासी भिलाई कैम्प 18 म. नं. 21 थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग।

08. आयुष भारती पिता रूपेश भारती उम्र 19 वर्ष निवासी भिलाई सेक्टर 06 थाना कोतवाली जिला दुर्ग।

09. रितिक कुमार गिरी पिता अरविंद गिरी उम्र 20 वर्ष निवासी सेक्टर 06 थाना कोतवाली जिला दुर्ग।

10. के. राजू पिता के. कृष्णा उम्र 32 वर्ष निवासी कैम्प 01 आंध्रा स्कूल के पास थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग।

11. अमन सिंह चैधरी पिता रमेश सिंह चैधरी उम्र 20 वर्ष निवासी वृंदानगर कैम्प थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग।

12. ए. राजू राव पिता ए. ईश्वर राव उम्र 30 वर्ष निवासी भिलाई कैम्प थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *