रायपुर/सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित सिक्ख युवक-युवती परिचय सम्मेलन को आज उत्साहवर्द्धक प्रतिसाद मिला बड़ी संख्या में विवाह योग्य बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर अपने लिए बेहतर जीवनसाथी तलाशते नज़र आए कुछ बच्चे तो इतने उत्साहित थे कि जैसे उनका आज ही विवाह हो रहा है वहीं बच्चों के अभिभावकों को भी काफी सक्रिय देखा गया आज परिचय प्राप्त युवक युवतियों के परिजनों की मेल मुलाकात से आने वाले दिनों में निश्चित रूप से बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे
सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के संयोजक द्वय महेन्द्र सिंह छाबड़ा व सुरेंद्र सिंह छाबड़ा के अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप युवा वर्ग जो रिश्ते तलाशते प्रायः थक चुके थे एक बड़ा मंच दिया ताकि उन्हें स्वंय अपना जीवनसाथी चुनने का मौका मिल सके आज के इस परिचय सम्मेलन की विशेषता ये रही कि बहुतायत प्रतिभागी नये दिखे जिसका सीधा अर्थ ये होता है कि गत वर्ष जो प्रतिभागी थे वो लगभग परिणय सूत्र में बंध चुके हैं गौरतलब है कि पूरे भारत मे सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ ही एक मात्र अग्रणी संस्था है जो न केवल सिक्ख समाज के उत्थान के लिए लगातार प्रयास रत रहती है बल्कि विवाह के लिए रिश्ते ढूंढने में होने वाली दिक्कतों को दूर कर परिचय सम्मेलन के माध्यम से दो परिवारों के बीच आपसी सामंजस्य बिठाने का पुनीत कार्य बिल्कुल निःशुल्क करती है
श्री छाबड़ा बन्धुओं ने बताया कि ये बात सर्वविदित है लड़कों की अपेक्षा लड़कियों की जनसंख्या का प्रतिशत लगातार कम हुआ है जिसके चलते दिक्कतों का सामना अभिभावकों को करना पड़ता है मूलतः इन्हीं कारणों के मद्देनजर सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ ने ये बीड़ा उठाया है
संयोजक द्वय ने बच्चों के रिश्ते करवाने जैसे चुनौतीपूर्ण कार्य को सहजता से संतोष जनक परिणाम के साथ अंजाम देने पर संस्था के पदाधिकारियों, यूथ विंग,कोर ग्रुप विशेष कर लेडिस विंग की सराहना की सभी सदस्यों की बेइंतहा मेहनत का नतीजा है जो उन्होंने पिछले 03 महीनों से पूरे प्रदेश का दौरा कर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के मेम्बरान से लगातार बैठकें की सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेरित किया, प्रचार प्रसार कर लोंगो को जागरूक करने के साथ साथ अभिभावकों से प्रत्यक्ष मिलकर सशंकित प्रश्नों का उत्तर देकर सन्तुष्ट करने जैसे कार्यो को बखूबी अंजाम तक पहुंचाया साथ ही आज के कार्यक्रम स्थल की निःशुल्क सेवा उपलब्ध कराने वाले रायपुर ग्रीन के संचालक राजू होरा का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया
सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के इस 6वें सिक्ख युवक युवती परिचय सम्मेलन में विशेष रूप से महेन्द्र सिंह छाबड़ा, सुरेंद्र सिंह छाबड़ा,गुरुबख्श सिंह छाबड़ा, निरंजन सिंह खनूजा,दिलीप सिंह होरा,इंदरजीत सिंह छाबड़ा,गुरमीत सिंह गुरदत्ता, तेजिंदर सिंह होरा,सतपाल सिंह खनूजा,प्रीतम सिंह छाबड़ा, रघुवीर सिंह छाबड़ा, प्रेम सिंह सलूजा,बलजीत सिंह होरा,राजू होरा,मनविंदर सिंह गांधी,मंजीत सिंह छाबड़ा, हरजीत सिंह गुम्बर,कुलवंत सिंह अरोरा,कुलदीप सिंह चावला, सुरजीत सिंह छाबड़ा,इंदरजीत सिंह सलूजा,राजेन्द्र सिंह सलूजा,कल्याण सिंह पसरीजा,रश्मित सिंह खुराना,नरेन्द्र सिंह चावला उपस्थित थे