छात्र हित में कार्य करना छात्र संघ का दायित्व -:विकास उपाध्याय

 

विप्र कॉलेज में छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर विधायक विकास उपाध्याय ने जिम के लिए दस लाख का अनुदान दिए
रायपुर .18 अक्टूबर .छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन संचालित विप्र महाविद्यालय में छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह मुख्य अतिथि विकास उपाध्याय (संसदीय सचिव एवं विधायक पश्चिम रायपुर) कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो. के . एल.वर्मा( कुलपति पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर) एवं विशिष्ट अतिथि ज्ञानेश शर्मा( अध्यक्ष योग आयोग छत्तीसगढ़) के गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि विकास उपाध्याय ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र हित में कार्य करना छात्र संघ का दायित्व है। विगत 27 वर्षों से विप्र कॉलेज मध्यम वर्गीय परिवार को न्यूनतम शुल्क में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए कटिबद्ध होकर कार्य कर रहा है। हरियाली युक्त,अध्ययन अध्यापन के लिए अनुकूल वातावरण का लाभ उठाकर विद्यार्थियों को अपने भविष्य निर्माण के लिए उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करना चाहिए।महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों का प्रतिनिधित्व करने वाले छात्र संघ को इसी दिशा में कार्य करना चाहिए।कुलपति प्रोफेसर के. एल. वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि छात्रसंघ पदाधिकारी के रूप में मनोनीत विद्यार्थी को अध्ययन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का पुरस्कार मिला है। अत: छात्रसंघ पदाधिकारियों को अपने सहपाठियों और जूनियर्स को भी अध्ययन अध्यापन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मार्गदर्शन करते हुए प्रेरित करना चाहिए। महाविद्यालय प्रबंध एवं शिक्षकों का सहयोग लेकर अध्ययन अध्यापन में आने वाली समस्याओं का समाधान करने का दायित्व छात्र संघ का होता है।

छात्रसंघ पदाधिकारियों को बधाई प्रेषित करते हुए ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि नेतृत्व कला का विकास विद्यार्थी जीवन से ही सीखा जा सकता है। छात्र संघ का दायित्व है ,कि महाविद्यालय में 1550 विद्यार्थियों को सकारात्मक नेतृत्व और मार्गदर्शन प्रदान करें। जिससे सहभागिता और सहयोग के वातावरण में समस्त विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास संभव हो सके। इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य डॉ. मेघेश तिवारी ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार छात्र संघ का मनोनयन किया गया। 1996 में 106 विद्यार्थियों से प्रारंभ विप्र महाविद्यालय में आज 1550 विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं। इन विद्यार्थियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मनोनीत छात्रसंघ पदाधिकारी महाविद्यालय के विकास में सहयोग कर छात्र हित में कार्य करेंगे। इस अवसर पर विकास उपाध्याय ने विधायक निधि से महाविद्यालय में जिम के लिए भवन एवं जिम के उपकरण हेतु दस लाख रुपए अनुदान प्रदान करने की घोषणा की, जिसकी समस्त विद्यार्थियों ने करतल ध्वनि से आभार प्रदर्शन किया। इसके बाद प्राचार्य डॉ.मेघेश तिवारी ने छात्रसंघ पदाधिकारी अध्यक्ष कुमारी सिमरन खुराना, उपाध्यक्ष कुमारी जागृति ब्रह्मकर, सचिव मुस्कान बैस एवं सह सचिव समीर सिंह सहित समस्त कक्षा प्रतिनिधियों को शपथ दिलाये। समारोह का संचालन निधि ठाकुर ने किया। अंत में आभार प्रदर्शन छात्रसंघ प्रभारी डॉ. विवेक शर्मा ने किया इस अवसर पर समस्त प्राध्यापकों सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *