आम आदमी पार्टी धरसीवा में दिग्गज सामाजिक कार्यकर्ताओं का प्रवेश का शीलशिला जारी। ग्राम संवाद का पखवाड़ा माठ में संपन्न।

 

आम आदमी पार्टी मिशन 2023 को लेकर अब छत्तीसगढ़ में पार्टी विस्तार के लिये चरण बद्ध योजना के तहत ग्राम संवाद अभियान का पखवाड़ा चला रहे है। जिसमें स्टेट प्रवेक्षक श्री परमानंद जांगड़े एवं विधान सभा अध्यक्ष श्री संतोष दुबे खरोरा शहर के वरिष्ट जनो से भेंट मुलाक़ात किया जिसमें श्री रामकिशोर सेन जी श्री तेजेंद्र चंद्राकर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई श्री जांगड़े ने दावा किया की भविष्य में धरसीवा विधानसभा के कई जाने माने दिग्गज साथी जल्द ही समाजिक नेता व्यवसायी आम आदमी पार्टी में प्रवेश करेंगे।
धरसींवा विधान सभा में ग्राम संवाद विधानसभा अध्यक्ष संतोष दुबे के अगुवाई में आम आदमी पार्टी कीं टीम ग्राम संवाद अभियान चला रही है। आज माठ में ग्राम संवाद संपन्न हुआ। जिसमें स्टेट प्रवेक्षक श्री परमानंद जांगड़े भी उपस्थित रहे।
आम आदमी पार्टी में पार्टी प्रवेश का शील शिला आगे बड़ता जा रहा है। आज वर्मा समाज के समाजिक एवं वरिष्ट हाईकोर्ट के एडवोकेट श्री राजेश वर्मा एवं साहू समाज के वरिष्ट समाजिक नेता एवं व्यवसायी श्री अर्जुन कुमार साहू जी तथा शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय सेवा देने वाले श्री अजय वर्मा ने आम आदमी पार्टी में पार्टी की सदस्यता लिया स्टेट प्रवेक्षक श्री परमानंद जांगड़े ने नये पदाधिकारियों को विधिवत सदस्यता दिलाई एवं संगठन में ज़िम्मेदारी देते हुए ग्राम संवाद अभियान की नये पदाधिकारीयो को ज़िम्मेदारी दिया गया।पार्टी प्रवेश पर नये सदस्यों ने पार्टी सुप्रीमो श्री अरविंद केजरीवाल जी की आम आदमी की सरकार के शिक्षा स्वास्थ्य एवं आधुनिक बुनियादी नागरिक सुविधा एवं ईमानदार सरकार से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता लिये है।
आम आदमी पार्टी धरसीवा के कार्यकर्ता
पुरे जोश के साथ आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल जी की सरकार एवं पंजाब में आम आदमी की सरकार के जन हितेशि योजनाओं को धरसीवा विधानसभा में जन जन तक पहुँचा रहे लोगों को आम आदमी पार्टी के सरकार के बारे में जानकारी देते हुए भारत के इतिहास में पहली बार कोई राजनीतिक पार्टी ने शिक्षा स्वास्थ्य एवं गुणवत्ता युक्त स्मार्ट नागरिक सुविधा के क्षेत्र में समतामूलक समान नागरिक सुविधा देने को लेकर एवं नये भारत के नवनिर्माण को लेकर आम जनता को बता रहे है।
आम आदमी पार्टी की सबसे महत्त्वपूर्ण योजना जो देश के आजादी के बाद पहली बार कोई राजनीतिक दल ने महत्त्वपूर्ण क्षेत्र जैसे गुणवत्ता युक्त उच्च स्तरीय शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था , निशुल्क सुगम पेयजल ,बिजली आपूर्ती सेवा ,व्यवस्थित बुनियादी गुणवत्तायुक्त स्मार्ट नागरिक सुविधा ,महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा तथा निराश्रित पेंशन योजना , स्वरोज़गार एवं रोज़गार के क्षेत्र में क्रांति कारी समुचित प्रबंधन , दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ,संविदा कर्मचारीयो के लिये आम आदमी पार्टी द्वारा क्रांति कारी कार्य जो देश ही नही पूरी दुनिया उक्त कार्यों का आम आदमी पार्टी के सरकार की प्रशंसा कर रही है। को लेकर जनता के बीच जा रहे है।
पार्टी के उक्त पुनीत कार्यों को धरसीवा विधान सभा के सभी गावँ गावँ गली गली में आम जनता को ग्राम संवाद कार्यक्रम के माध्यम से जन जन तक पहुँचा रहे है।
माठ में ग्राम संवाद अभियान को सफल बनाने में विधान सभा अध्यक्ष श्री संतोष दुबे जी जिला उपाध्यक्ष ,श्रीराम किशोर सेन उपाध्यक्ष
श्री तेजेंद्र चंद्राकर मीडिया प्रभारी श्री राजेश वर्मा जी श्री अर्जुन साहू जी अजय वर्मा जी श्री सलीम भाई जितेंद्र टंडन आदि साथी ग्राम
पंचायत माठ में ग्राम संवाद किया तथा नये सदस्यों के पार्टी प्रवेश में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *