प्रतिबंधित नशीली टेबलेट निट्राजेपम के साथ आरोपी रोहित सोनी पोलिस के हत्थे 

दिनांक 28.07.2022 को एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत श्याम नगर स्थित क्रिश्चन मोहल्ला के पीछे एक व्यक्ति अपने पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी तेलीबांधा को आरोपी को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम रोहित सोनी निवासी डी.डी नगर रायपुर होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे थैले की तलाशी लेने पर थैले में निट्राजेपम नामक प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा होना पाया गया। उक्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखने के संबंध में रोहित सोनी से वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत करने कहने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या कागजात प्रस्तुत न कर टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपी रोहित सोनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अलग – अलग स्ट्रीप में कुल 1000 नग निट्राजेपम प्रतिबंधित नशीली टेबलेट कीमती लगभग 6,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

आरोपी पूर्व में भी नारकोटिक्स एक्ट के प्रकरण में थाना तेलीबांधा से जेल निरूद्ध रह चुका है

कार्यवाही में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से प्र.आर. सरफराज चिस्ती, मोह. सुल्तान, आर. दिलीप जांगड़े, राजिक खान तथा थाना तेलीबांधा से उपनिरीक्षक शशांक सिंह, आर. विपुल सिंह, रामनारायण पटेल, दानेश्वर वर्मा, कमलेश सिंह तथा तरूण यादव की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *