वाराणसी. काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ सावन की वजह से बढ़ने लगी है. शनिवार की शाम काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में सेवादार और दर्शनार्थी आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. किसी तरह मामला शांत हुआ, लेकिन मंदिर के सेवादारों ने पुलिस के असहयोग की शिकायत मुख्य कार्यपालक अधिकारी से की तो वही दर्शनार्थियों ने अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत संबंधित थाने में की है।
बता दें कि शनिवार शाम काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में सप्तर्षि आरती का समय हो रहा था. गर्भगृह को बंद कराया जा रहा था कि उसी समय दो दर्शनार्थी गर्भगृह में प्रवेश को लेकर और दर्शन करने की जिद पर सेवादारों से उलझ गए. इतना ही नहीं मंदिर के सेवादारों और दर्शनार्थियों के बीच गर्भगृह के भीतर ही मारपीट भी शुरू हो गई. बड़ी मुश्किल से दोनों दर्शनार्थी गर्भगृह के बाहर निकले. यह सारा वाकया वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया।
इस मामले के बारे में सेवादारों ने मंदिर के सीईओ सुनील वर्मा को पत्र लिखकर घटना से अवगत कराया और पुलिस द्वारा सहयोग न करने की भी शिकायत की. तो वहीं श्रद्धालुओं की ओर से भी संबंधित चौक थाने में चार सेवादारों और मंदिर के पीआरओ के खिलाफ तहरीर दी गई।