पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं पुलिस अधीक्षक(शहर) सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) अभिषेक महेश्वरी के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में अपराधो पर प्रभावी नियंत्रण व अपराधियों के धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् उरला पुलिस को कई पुराने मामलों में वांछित पुराने आदतन बदमाश पंकज कुशवाहा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 24.03.22 की रात्रि , रूपेंद्र अग्रवाल के घर में घुस कर उसके तथा उसकी पत्नी के साथ मारपीट करने के एक गंभीर मामले में , उरला पुलिस पिछले कुछ महीनों से उसकी तलाश कर रही थी , थाना उरला के ही 2014 के एक मारपीट के प्रकरण में *स्थाई* *वारंट* में भी उसकी तलाश थी ..मुखबीर से उक्त बदमाश के आने की खबर प्राप्त होने पर उरला पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर गिरफ्तार किया गया । बदमाश बचपन से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है..दिनॉक 22.07.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्डर पर भेजा जा रहा है।
थाना – उरला जिला – रायपुर (छ.ग.)
प्रार्थी का नाम:- रूपेन्द्र कुमार अग्रवाल पिता गेन्दलाल अग्रवाल उम्र 42 साल साकिन राजा कॉप्लेक्स के सामने दुर्गा नगर बीरगांव
अभियुक्त का नाम व पता – पंकज कुशवाहा पिता स्व0 धर्मराज कुशवाहा उम्र 27 वर्ष साकिन बीरगांव आजाद चौक थाना उरला जिला रायपुर छ.ग.।
दिनांक गिरफ्तारी – 22.07.2022 के 12.25 बजे