रायपुर – आज मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत 19 वें दिन का पहला शिविर निगम जोन 5 के ठाकुर प्यारेलाल वार्ड क्रमांक 40 के नगर निगम जोन 5 कार्यालय ईदगाह भाठा पानी टंकी परिसर एवं दूसरा शिविर जोन 3 के गुरू गोविंद सिंह वार्ड क्रमांक 29 के मां दंतेष्वरी सामुदायिक भवन पंडरी में लगाया गया। आज दोनों वार्ड के शिविर में पहुंचकर महापौर श्री एजाज ढेबर ने रायपुर उत्तर विधायक एवं छ.ग. गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा, छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के अध्यक्ष एवं नगर निगम लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा, निगम आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, एमआईसी सदस्य सर्वश्री श्रीकुमार मेनन, अजीत कुकरेजा, आकाश तिवारी, जितेन्द्र अग्रवाल, श्रीमती अंजनी राधेष्याम विभार, जोन 3 अध्यक्ष डाॅ. प्रमोद साहू, जोन 5 अध्यक्ष श्री मन्नू विजेता यादव, बश्तो बेहरा, श्रीमती शीतल कुलदीप बोगा, श्रीमती नीलम नीलकंठ जगत, एल्डरमेन श्री देवदीवान कुर्रे, श्री शम्सुल हसन नम्मू, अपर आयुक्त श्री अभिषेक अग्रवाल, कार्यपालन अभियन्ता योजना श्री राजेश शर्मा, जोन कमिश्नरगणों, जोन कार्यपालन अभियंताओं,नगर निगम जोन के अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में नागरिकों की समस्याएं सुनीं एवं उनका हरसंभव तरीके से त्वरित निदान अपने सामने मिनटों में करवाया। इसके पूर्व आज के दोनो शिविरों में पहुंचते ही महापौर, रायपुर उत्तर विधायक, आयुक्त, एमआईसी सदस्यों, वार्ड पार्षदों ने छत्तीसगढ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया ।
महापौर श्री एजाज ढेबर, रायपुर उत्तर विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा, आयुक्त श्री मयंक चतुर्वेदी, एमआईसी सदस्यों, पार्षदों, ने वार्ड 29 के शिविर स्थल में हर घर हरियाली महाभियान के तहत पौधे आमजनों को वितरित करते हुए उनसे इन पौधो को सुरक्षित स्थानों पर रोपित कर समाज हित में पर्यावरण संरक्षण हेतु उनकी संतान की तरह सुरक्षा व देखभाल करने का सामूहिक संकल्प लेने का आव्हान किया।
महापौर श्री एजाज ढेबर एवं निगम लोककर्म विभाग अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग अध्यक्ष श्री ज्ञानेष शर्मा के निर्देष पर वार्ड 40 के षिविर में समाज कल्याण विभाग के माध्यम से वार्ड निवासी कनिष्का बानो को सुनने में दिक्कत होने के कारण उनकी समस्या दूर करने उन्हें तत्काल श्रवण यंत्र उपलब्ध कराया गया। षिविर में एक और वृद्ध व्यक्ति को सुनने में दिक्कत होने के कारण महापौर श्री एजाज ढेबर ने उनकी समस्या दूर करने संबंधित अधिकारी को तत्काल निर्देषित कर उन्हें श्रवण यंत्र दिलवाया एवं बाद में उनसे दस्तावेज लेकर औपचारिकता पूर्ण करने के निर्देष दिये। वार्ड 40 के षिविर में महापौर ने योग आयोग अध्यक्ष एवं निगम लोककर्म विभाग अध्यक्ष सहित एमआईसी सदस्यों, जोन अध्यक्ष के साथ एनयूएलएम की ओर से होरी लाल साहू, हीरालाल साहू को विक्रय प्रमाण पत्र प्रदत्त किये। वीरेन्द्र तांडी, संतोषी पटेल, ईष्वर, अषोटे पटेल, आर्यन वासूदेव, सुनीता कष्यप, रत्नेष कष्यप, गोपाल साहू, पुनउ साहू, रमण, गौकरण, सन्नी सोनी, रधुवीर साहू को स्ट्रीट वेण्डर कार्ड प्रदत्त किये। हरि ओम महिला स्वसहायता समूह को एवं वंदना महिला स्वसहायता समूह को 10-10 हजार रू. आवर्ती निधि प्रदत्त की गई। प्रोत्साहन महिला स्वसहायता समूह, जयलक्ष्मी महिला स्वसहायता समूह को 1 लाख रू. समूह ऋण षिविर में तत्काल स्वीकृत कर प्रदत्त किया गया। कांति यादव और शैल कटरिया को षिविर में तत्काल राषन कार्ड बनाकर दिया गया। सीता यादव, दया साहू, झगरी बाई साहू, लिखिता यादव, लोकेष्वरी, सविता सोनकर, कुंवारी साहू को मिनटो में राषन कार्ड बनकर प्राप्त हुए। इस पर उन्होने महापौर श्री एजाज ढेबर वार्ड पार्षद व योग आयोग अध्यक्ष श्री ज्ञानेष शर्मा, जोन 5 अध्यक्ष श्री मन्नू विजेता यादव को हार्दिक धन्यवाद दिया।
वार्ड 29 में एनयूएलएम की ओर से षिविर में महापौर श्री एजाज ढेबर एवं रायपुर उत्तर विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा ने जोन 3 अध्यक्ष डाॅ. प्रमोद साहू, वार्ड पार्षद श्री पुरूषोत्तम बेहरा, एमआईसी सदस्यों, एल्डरमेन के साथ रसीदा बानो, रसीदा खान, जेबा बानो, परवीन बानो, तस्लीम बानो, सैय्यद अख्तर अली, श्रीमती संगीता जगत को विक्रय प्रमाण पत्र प्रदत्त किया। जय मां दुर्गा महिला स्वसहायता समूह को लक्ष्मी महिला स्वसहायता समूह को समूह ऋण आवेदन षिविर में तत्काल एचडीएफसी बैंक प्रबंधन के माध्यम से स्वीकृत किया गया एवं दोनो समूह की महिलाओं को पृथक – पृथक 2 लाख 40 हजार का धनादेष बैंक लिंकिंग कर प्रदत्त किया गया। इसी प्रकार बैंक आॅफ बडौदा के माध्यम से नवजागृति महिला स्वसहायता समूह को समूण ऋण योजना के तहत आवेदन तत्काल स्वीकृत कर समूह की महिलाओं को 2 लाख रू. का धनादेष बैंक लिंकिंग कर प्रदत्त किया गया। नारी शक्ति महिला स्वसहायता समूह, जय श्री कृष्ण महिला स्वसहायता समूह, षिवषक्ति महिला स्वसहायता समूह, जय मां संतोषी महिला स्वसहायता समूह को 50 हजार रू. का धनादेष समूह ऋण योजना में बैंक लिंकिंग कर प्रदत्त किया गया। सांई महिला स्वसहायता समूह एवं मां शक्ति स्वसहायता समूह को 10-10 हजार रू. की आवर्ती निधि योजना के तहत आवेदन स्वीकृत कर बैंक लिंकेज कर धनादेष प्रदत्त किया गया। पार्षद एवं वार्डवासियों की मांग पर महापौर श्री एजाज ढेबर एवं रायपुर उत्तर विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा ने वार्ड के हनुमान मंदिर परिसर के सामने सौंदर्यीकरण हेतु महापौर निधि एवं रायपुर उत्तर विधायक निधि मद से 50-50 हजार रू. कुल 1 लाख रू. का अनुदान देने की घोषणा की । इसी प्रकार वार्ड के श्मषानघाट के जीर्णोद्धार हेतु मंच से महापौर निधि से 50 हजार रू. एवं रायपुर उत्तर विधायक निधि से 50 हजार रू. कुल 1 लाख रू. की घोषणा की गई।
ठाकुर प्यारेलाल सिंह वार्ड एवं गुरू गोविंद सिंह वार्ड में के शिविर में इन दोनों वार्डों में कुल 894 आवेदन शिविर में मिले, जिनमें से 831 आवेदन तत्काल निराकृत कर दिये गये। 130 आय प्रमाणपत्र तत्काल बनाकर दिये गये। स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान कार्ड 132 बनाकर प्रदत्त किये। नये श्रमिक कार्ड 83, नये राशन कार्ड 27, कोविड टीका 19 लोगों को लगाकर आवेदनों का तत्काल निदान शिविर स्थल पर किया गया। मोर महापौर मोर द्वार अभियान के तहत अब तक विगत 27 जून से आज 18 जुलाई तक 19 दिनों में 38 वार्डो में लगाये गये शिविर में कुल 16479 आवेदन प्राप्त हुए हैँ , जिसमें से 14331 आवेदनों को तत्काल निराकृत किया गया है। दस्तावेज पूर्ण न होने पर 16 आवेदन अस्वीकृत किये गये है। 2132 आवेदनों को निदान हेतु प्रक्रिया में लिया गया है । जिसमें 967 आवेदन मतदाता परिचय पत्र बनाने के सम्मिलित है। 5072 लोगों को आय प्रमाण पत्र, 1636 लोगों को आयुष्मान कार्ड, 541 लोगो को नया आधार कार्ड, 98 लोगो को वेंडर कार्ड, 165 लोगो को बैंक लिंकेज, 34 लोगो को नया नल कनेक्शन , नल कनेक्शन को 26 स्थानों पर तत्काल सुधारा गया है। 711 लोगो को नया श्रमिक कार्ड, 484 लोगो को नया राशन कार्ड दिया गया है। विद्युत विभाग ने 39 नये लाईट लगाये हैं। 45 लाईट तत्काल सुधारे गये। 110 स्थानों पर नाली की तत्काल सफाई करवायी गयी है। कोविड टीका 362 लोगो को लगाया। 37 स्थानों से कचरा तत्काल उठाया गया है। पी.एम. स्वनिधि प्रोफाईलिंग योजना में 188 प्रकरण स्वीकृत हुए है। 843 जाति प्रमाण पत्र, 855 निवास प्रमाण पत्र, 41 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, 7 विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र सहित प्रधानमंत्री आवास योजना में 44 आवेदन, पेंशन योजनाओं में 56 आवेदन स्वीकृत किये गये है। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाईल मेडिकल युनिट के माध्यम से शिविरों में पहुंचे 989 नागरिको की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कर उन्हें चिकित्सकों ने आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श एवं निःशुल्क दवाईयां प्रदत्त की है। वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग और समाज कल्याण विभाग द्वारा 344 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया है। 49 करदाता नागरिको ने शिविर में पहुंचकर निगम राजस्व विभाग को संपत्तिकर स्वस्फूर्त रूप से अदा किया है। शिविर में राशन कार्ड, आधार कार्ड, श्रम कार्ड तत्काल बनाकर दिये गये। इस तरह एक पंडाल के नीचे आमजनों को विविध शासकीय योजनाओं का तत्काल वांछित लाभ दिलवाया गया। महापौर श्री एजाज ढेबर ने लोगों की भीड़ को देखकर जनसुविधा हेतु आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड के स्टाल में सभी दस्तावेज देखकर टोकन देकर कार्य करने के निर्देश दिये है, ताकि लोगों को असुविधा ना होने पाये। दोनों वार्डों के 9 नागरिकों ने महापौर को फोन पर जनसमस्या बताई, जिनका तत्काल परीक्षण कर त्वरित समाधान महापौर के निर्देश पर करवाया गया