दोपहिया वाहन में घुम-घुम कर चैन स्नैचिंग करने वाला रींवा (म.प्र.) का अंतर्राज्यीय चैन स्नैचर सर्वेश द्विवेदी गिरफ्तार

 

थाना पण्डरी, देवन्द्र नगर एवं टिकरापारा क्षेत्र में दियें है चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम।

चेन स्नेचिंग की घटनाओं में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्य करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता

चैन स्नेचिंग के आरोपियों की पतासाजी व गिरफ्तारी में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट टीम की रहीं महत्वपूर्ण भूमिकाl

विवरण- प्रार्थी उन्नन कृष्णन नायर ने थाना पण्डरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह फ्रेंड्स नगर मोवा में रहता है। प्रार्थी दिनांक 25.06.2022 को प्रतिदिन की तरह प्रातः अपनी पत्नी के साथ वाॅकिंग में जब्बार नाला होकर व्ही.आई.पी रोड होकर शंकर नगर जाने वाली सड़क जाकर एस.एम.सी अस्पताल के सामने से वापस होते हुए आ रहा था प्रार्थी की पत्नी प्रार्थी से कुछ पीछे चल रह थी। भिक्षुक पुर्नावास के पास करीबन 6ः00 बजे एक मोटर सायकल में सवार दो व्यक्ति में से पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा प्रार्थी की पत्नी के गले में पहने सोने की चेन सहित मंगलसूत्र को पीछे से पकड़कर खींचा टूटने पर चेन सहित मंगलसूत्र को चोरी कर ले गये। जिस पर अज्ञात आरापियों के विरूद्ध थाना पण्डरी मंें अपराध पंजीबद्ध किया गया प्रार्रिकेश पालिवाल ने थाना देवेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सेक्टर-4, देवेन्द्र नगर मंे रहता है। प्रार्थी दिनांक 25.04.2022 को प्रातः अपनी पत्नी के साथ मार्निंग वाॅक में जाने के लिये उठा था, इसी दौरान करीबन 05.40 बजे प्रार्थी की पत्नी घर के गमलो मे पानी डाल रही थी उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी की पत्नी के आंखो में मिर्ची पाउडर डालकर, गले मे पहने हुए सोने की चेन वजन करीबन 02 तोला को खींचकर, टूटने पश्चात् चोरी कर भाग गया । जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 80/22 धारा 356, 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गय उमेश कुमार साहू ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह संजय नगर में सूमन मेडिकल स्टोर्स के नाम से मेडिकल की दुकान चलाता है।   दिनांक 10.04.2022 की रात्रि को अपनी मेडिकल दुकान बंद करके अपने दोपहिया वाहन से घर जा रहा था तभी रात्रि करीबन 10.45 बजे जब प्रार्थी चैरसिया कालोनी पहंुचा था उसी दौरान पीछे से एक मोटर सायकल सवार व्यक्ति प्रार्थी के सामने मोटर सायकल अड़ा कर रास्ता रोककर, प्रार्थी को गाली देतेे हुये चाकू मारने की धमकी देकर प्रार्थी के गले में पहने हुए सोने के चैन को खींचकर टूटने पश्चात् चोरी कर भाग गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 407/22 धारा 392 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

उक्त लूट/चोरी की घटनाओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री वीरेन्द्र चतुर्वेदी, प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट गिरीश तिवारी, थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर राकेश चैबे तथा थाना प्रभारी पण्डरी दीपक पासवान को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट, थाना देवेन्द्र नगर तथा थाना पण्डरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थलों का बारिकी से निरीक्षण किया जाकर प्रार्थियों सहित आस-पास के लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपी के संबंध में प्रकरणों में मुखबीर लगाया गया तथा तकनीकी विश्लेषण भी किया गया। तरीका वारदात के आधार पर लूट/चोरी के पुराने आरोपियों के संबंध में तस्दीक करने के साथ ही हाल ही में जेल से रिहा हुये आरोपियों के संबंध में भी तस्दीक कर इनकी गतिविधियों पर सतत निगाह रखी जा रही थी। अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम को सी.सी.टी.व्ही. फुटेजों के अवलोकन पर घटना में संलिप्त आरोपी व घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त कांपा पण्डरी निवासी सर्वेश द्विवेदी को पकड़ा गया। घटना के संबंध में सर्वेश द्विवेदी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा किसी भी प्रकार से घटना में अपनी संलिप्तता नही होना बताकर टीम को लगातार गुमराह करता रहा, कि प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर सर्वेश द्विवेदी अपने झूठ के सामने टिक न सका और अंततः थाना देवेन्द्र नगर के अपराध क्रमांक 80/22 एवं थाना टिकरापारा के अपराध क्रमांक 407/22 में स्वयं तथा थाना पण्डरी के अपराध क्रमांक 218/22 में अपने साथी भोपाल निवासी अनिल गिरी के साथ मिलकर लूट/चोरी की उक्त घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया

आरोपी सर्वेश द्विवेदी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट/चोरी की सोने के जेवरात वजनी लगभग 04 तोला जुमला कीमती लगभग 2,00,000/-रू तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन* जप्त कर कार्यवाही की गई।

प्रकरण में आरोपी अनिल गिरी फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार आरोपी- सर्वेश द्विवेदी पिता राम लाल द्विवेदी उम्र 30 साल निवासी दुवगमा, दूवान, पो.आ. मुदरिया थाना मउगंज जिला रीवा(म.प्र.) वर्तमान पता- राजेन्द्र बाड़ा सतनाम भवन के पास कांपा थाना पंडरी रायपुर

कार्यवाही में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से प्र.आर. सरफराज चिस्ती, कृपासिंधु पटेल, आरक्षक प्रमोद बेहरा, दिलीप जांगड़े, राजिक खान, राकेश पाण्डेय तथा थाना पण्डरी से सउनि जे.एस. मरावी की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *