कोंग्रेस तीन वर्ष में ही अपनी लोकप्रियता व विश्वनीयता खो चुकी है-उत्तम जायसवाल प्रदेश सचिव
आम आदमी पार्टी धरसींवा विधानसभा की बैठक आज खरोरा के पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई थी जिसमे मुख्यरूप से पार्टी के प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल व स्टेट ऑब्जवर परमानंद जांगड़े जी शामिल हुए ।
बैठक में एक महीने चले ग्राम संपर्क अभियान की समीक्षा करते हुए पार्टी द्वारा जारी किये गए गाइड लाइन को सभी पदाधिकारियों को फॉलो करने के लिए कहा है।
बैठक में उन्होंने धरसींवा विधानसभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को उन्होंने अच्छे कार्य करने वाले पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की सराहना की वह उन्होंने कहा कि बेहतर संगठन निर्माण में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दीजिये किउंकि इस बार के चुनाव में पैसे व जुनून की जंग होगी व इतिहास गवाह है कि जब जब इस तरह की लड़ाई हुई है जीत आखिर में जुनून की हुई है पदाधिकारीयो से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोगो की रिपोर्ट यह बता रही है कि यंहा प्रदूषण,नाबालिक बच्चों द्वारा अवैध शराब की बिक्री,भ्रष्टाचार, मूलभूत सुविधाओं की कमी ,व शराबियों द्वारा की जा रही गुंडागर्दी व किसानों को समय पर खाद की आपूर्ति न करने से वर्तमान सरकार व विधायक के खिलाफ काफी जनाक्रोश है यह सब मुद्दे वर्तमान सरकार हमे खुद परोस रही है जिन उम्मीदों के साथ जनता ने इन्हें भारी बहुमत देकर सत्ता दी वे इतने कम समय मे ही अपनी लोकप्रियता व विश्वनीयता खो चुकी है।
हमे बस संगठित होकर इन सब मुद्दों पर हमें जनता के हितानुशार हमे बड़े बड़े आंदोलन करके सफलता हासिल करनी होगी बेशक जनता हमे हाथों हाथ इस चुनाव में आगे लेकर जाएगी।
संगठन की बैठक में उन्होंने पंजाब का उदहारण देते हुए कहा कि हमारी पार्टी वालेंटियर बेस पार्टी है पंजाब के मुख्यमंत्री को एक मोबाईल दुकान चलाने वाला एक साधारण से व्यक्ति ने चुनाव में जमानत जप्त करवा दिया तो ये छत्तीसगढ़ में भी संभव है केवल हमे संगठन बना कर कार्य करने की आवश्यकता है परम्परागत राजनीति को जनता पूरे देश मे नकार रही है व विश्व स्तरीय शिक्षा स्वास्थ्य व मूलभूत सुविधाओं को त्वरित उपलब्ध करवाने वाली पार्टी से लोग जुड़ रहे है ।
धरसींवा विधानसभा में लोग कोंग्रेस व भाजपा के शासन से त्रस्त हो चुके है वे सभी एक अच्छे विकल्प की तलाश में है व आम आदमी पार्टी की ओर एक उम्मीद से देख रहे है ऐसे में आप लोगो को पार्टी के कार्य मे सभी को अपना महत्वपूर्ण समय देना होगा व जल्द विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी करने को कहा गया है उन्होंने आगे कहा कि इस विधानसभा से भाजपा कोंग्रेस के कुछ अच्छे लोग पार्टी के संपर्क में जो छत्तीसगढ़ में जो लूटतंत्र मचा हुआ है उससे वे काफी निराश है व छत्तीसगढ़ की माटी की बेहतरी के लिए वे सभी आगे आकर काम करना चाहते है धरसींवा विधानसभा स्तर पर एक कार्यकर्ता सम्मेलन कर ऐसे सभी लोगो को पार्टी के संगठन में जोड़ा जाएगा।
कुछ सामाजिक रूप से प्रतिष्ठित व्यक्ति व कुछ नेताओं की डिमांड है कि प्रदेश प्रभारी के समक्ष पार्टी जॉइन करने की बात कही गयी है जिसकी तैयारियां चल रही है प्रदेश प्रभारी के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान सभी को पार्टी राष्ट्रीय नेता आदरणीय गोपाल राय जी व प्रदेश प्रभारी आदरणीय संजीव झा जी की उपस्थिति में पार्टी जॉइन करवाया जाएगा।
मीटिंग में मुख्यरूप से विधानसभा अध्यक्ष संतोष दुबे, विधानसभा उपाध्यक्ष रामकिशोर सेन,सोसल मीडिया प्रभारी तेजेन्द्र चन्द्राकर ,विशाल मेरिषा ,प्रकाश नारंग,लेन दास टंडन ,प्रदीप कुमार मंडलेश्वर ,मनीष मसीह व अन्य शामिल थे।