होटल बेबीलाॅन कैपिटल में चोरी करने वाले होटल के कर्मचारी एवं सिक्योरिटी सुपरवाइजर सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

संदीप शर्मा थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह व्ही.आई.पी रोड स्थित होटल बेबीलाॅन कैपिटल में व्हाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत् है। प्रार्थी को दिनांक 03.07.2022 के प्रातः लगभग 09.00 बजे होटल के हाउस कीपिंग मैनेजर आकाश चोपड़ा ने फोन करके बताया कि अकाउंट ऑफिस का कांच का दरवाजा टूटा हुआ है,ऑफिस का दराज टूटा हुआ था तथा नगदी रकम को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध पंजीबद्ध किया गया।

 अधिकारी के निर्देशन तथा थाना प्रभारी थाना तेलीबांधा के नेतृत्व में थाना तेलीबांधा पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित होटल में कार्यरत् अन्य कर्मचारियों से विस्तृत पूछताछ कर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरो के फुटेजों का अवलोकन किया गया। सी.सी.टी.व्ही. कैमरो के फुटेजों के अवलोकन पर घटना में संलिप्त व्यक्ति की पहचान होटल में कार्यरत अवनीश चोपड़ा के रूप में की गई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में अवनीश चोपड़ा से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा सिक्योरिटी सुपरवाइज़र मधु कोसले के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी अवनीश चोपड़ा एवं मधु कोसले को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 2,74,580/-रू जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी

01. अवनीश चोपड़ा पिता महावीर सिंह उम्र 33 साल निवासी होटल बेबीलाॅन कैपिटल के पीछे स्टाफ क्वाटर थाना तेलीबांधा रायपुर।

02. मधु कोसले पिता सौखीलाल कोसले उम्र 31 साल निवासी बोरियाकला, हाउसिंग बोर्ड म.नं. 106/1695 थाना मुजगहन जिला रायपुर।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *