29 किलोग्राम गांजा के साथ पकड़ाया गांजा तस्कर, उड़ीसा से यू पी तक गांजे की करता था सप्लाई

पूर्व कार्यवाहियों की सूचनाओं के आधार पर मिली सफलता

 झाबक पेट्रोल पम्प के सामने सरोरा चौक उरला के पास 2.90 लाख कीमती गांजे के साथ पकडाया आरोपी।
उरला पुलिस की कार्यवाही।

 पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(क्राईम) अभिषेक महेश्वरी के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी के द्वारा नशा के खिलाफ प्रभावी अंकुश लगाने के लिये चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत उरला पुलिस को एक आरोपी से 29 किलोग्राम गांजा कीमती दो लाख नब्बे हजार रूपये पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।

कुछ दिनों पूर्व उरला पुलिस द्वारा लगभग पहले 05 क्विटल एवं 50 किलो गांजा पकड़ा गया था। उन्ही आरोपियों पूछताछ पर कुछ अहम जानकारी हाथ लगी थी। उसी दिशा में कार्य करते हुये दिनांक 10.06.2022 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बैगों में काफी सारा गांजा लेकर बस का इंतजार कर रहा है। उक्त सूचना पर उरला पुलिस तत्काल मौके पर रवाना हुई। सूचना की तस्दीक की गई। वहॉ पर मुखबीर के बताये हुलिया अनुसार एक व्यक्ति खड़ा था और उसके पास 03 बैग तथा 01 थैला था जो पुलिस पार्टी को देखकर मौके से घबरा कर भागने की कोशिश कर रहा था जिसे पुलिस पार्टी द्वारा त्वरित घेराबंदी कर पकड़़ा गया तथा उस संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी में 03 बैंग तथा 01 थैला में ठूस कर भरा हुआ गांजा मिला। जिसका वजन 29 किलोग्राम कीमती लगभग कीमती 2.90 लाख रूपये पाया गया है। आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि आरोपी गांजा का कई खेपों का सप्लाई उड़ीसा से उ.प्र. के अलग-अलग जगहो में कर चुका है और हर बार पुलिस से बच निलकने की बात भी स्वीकार किया । आरोपी को विधिवत कार्यवाही पश्चात् आज दिनांक 10.06.2022 को ज्युडीशियल रिमाण्ड भेजा जा रहा है। उरला पुलिस के द्वारा लगातार नशे के कारोबार करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये आरोपियों की धरपकड़ की प्रक्रिया जारी है। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में उनि श्रवण मिश्रा, आर.2620 अर्जुन रात्रे, आर. शाहबुद्दीन आर.1070 पियुश धु्रव आर.नरेश प्रधान की भूमिका सराहनीय रहीं।

गिरफ्तार आरोपी:-
01.रामकरण कोयरी पिता जगरू कोयरी उम्र 21 साल साकिन बन्डाखुटार थाना अंतु जिला प्रतापगढ़ (उ.प्र.)

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *