शुभारंभ फाउंडेशन की महिलाओं ने पर्यावरण दिवस पर किचन वेस्ट/ फूलो से तरल (जैविक उत्प्रेरक) बनाना सीखा

07 जून 2022, मंगलवार को शुभारंभ फाउंडेशन की महिलाओं ने किचन वेस्ट, फूलों की माला, गुड़ के उपयोग से तरल बनाना सीखा। सिर्फ पेड़ लगाना ही हमारा लक्ष्य नहीं होना चाहिए बल्कि उसकी देखभाल करना, समय समय पर खाद और पानी देना भी ज़रूरी हैं। नन्हे पौधे को विशाल वृक्ष के रूप में आकर लेते हुए देखना, सुन्दर नन्हे जीवो को उन पेड़ो पर अपना आशियाना बनाते हुए देखना हमारा सपना होना चाहिए। इसे ना सिर्फ हमारा जीवन अच्छा होगा बल्कि हम धरती मां को दूषित होने से भी बचा पाएंगे। शुभारंभ फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती सीमा कटंकार ने श्रीमती मोनिका बागरेचा सहयोग… एक कोशिश को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जिन्होंने तरल( लिक्विड )के गुणों और उसे बनाने की प्रक्रिया को समझाया। सभी ग्रहणीयों के लिए ये सेमीनार उपयोगी रहा। शुभारंभ फाउंडेशन के मेंबर्स ने अपनी उपस्तिथि दे कर पर्यावरण दिवस के कार्यकर्म और सेमीनार को सफल बनाया।

Author: Sudha Bag

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *